फ्रिज में रखी हुई इस एक चीज़ से धो लीजिए चेहरा, महंगे फेस वॉश भी हो जाएंगे बेकार: Natural Face Wash
Natural Face Wash

जानिए फ्रीज में रखी कौन सी चीज़ हैं काम की

जिस तरह दूध हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है, उसी तरह हमारे चेहरे के लिए उतना ही ज्यादा फायदेमंद होता है।

Natural Face Wash: त्वचा अलग-अलग तरह से धूप, धूल, मिट्टी, पसीने और केमिकल वाले प्रोडक्ट को प्रभावित करती है। कई बार तो कोई चीज चेहरे को बेहतर करने में अच्छी है परंतु कई चीज की वजह से हमारी त्वचा को बहुत सारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोग ज्यादा ज्यादा घरेलू नुस्खे अपनाने की कोशिश करते हैं जिससे स्किन कम से कम केमिकल की चपेट में आए। त्वचा के लिए सबसे फायदेमंद होता है दूध। इसमें विटामिन ए, डी और लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो चेहरे को प्राकृतिक चमक देने के लिए असरदार साबित होता है। जिस तरह दूध हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है, उसी तरह हमारे चेहरे के लिए उतना ही ज्यादा फायदेमंद होता है। अगर आप भी इस बात से आज तक अनजान थे, तो जानिए कैसे दूध से चेहरा धोए और स्किन के लिए कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

दूध से चेहरा धोने के फायदे

Natural Face Wash
benefits of washing face with milk

दूध हमारी त्वचा की सतह से गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाता है। दूध से लैक्टिक एसिड में ऑयल सॉल्युबल गंदगी हटाने की क्षमता होती है। इससे चेहरा धोने के लिए आपको एक कटोरी में ताजा दूध लेना है। अब इसे हथेली में लेकर इससे मुंह धो लीजिए। चेहरे को धोने के बाद पानी से एक बार फिर से चेहरे को साफ कर ले। अब साफ कपड़े या चेहरे वाले सॉफ्ट तौलिए से चेहरे को पोछ लें। ढेर सारा दूर चेहरे पर एक साथ डालने की बजाय आप दूध को रुई की मदद से चेहरे पर आराम से लगा सकते हैं। इससे डेड स्किन सेल्स मैल के रूप में छुटती हुई नजर आती है।

दूध से मिलते हैं एंटी एजिंग गुण

Milk has anti aging properties
Milk has anti aging properties

दूध हमारी त्वचा को एंटी-एजिंग गुण देने में असरदार होता है। इससे चेहरे पर नजर आने वाली झुर्रियां खत्म हो जाती है। अगर आप झुर्रियों के लिए दूध का इस्तेमाल शुरु करते हैं तो यह आपके चेहरे को मुलायम और निखरा हुआ बनाता है।

स्किन होती है एक्सफोलिएट

Skin exfoliation
Skin exfoliation

स्किन एक्सफोलिएट करने के लिए दूध का इस्तेमाल किया जाता है। दूध से चेहरा धोने पर स्किन पर जमी हुई गंदगी अपने आप निकलने लगती है और आपका चेहरा साफ सुथरा और चमकदार दिखाई देता है।

दूध सन डैमेज से दिलाता है राहत

Milk Benefits for Skin
Milk provides relief from sun damage

चिलचिलाती धूप स्किन को डैमेज कर देती है। ऐसे में सन डैमेज से अपने चेहरे को बचाने के लिए दूध का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। यह चेहरे को सूदिंग इफेक्ट भी देता है। धूप से स्किन पर टैनिंग भी होने लगती है लेकिन अगर आप इसके लिए दूध का इस्तेमाल करते हैं तो आपके चेहरे पर से टैनिंग हल्की होने लगती है और इसका असर जल्द ही दिखाई देता है।

अगर आपके चेहरे पर भी टैनिंग झुर्रियां या अन्य कोई समस्या दिखाई दे रही है, तो इसके लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल करें। यह आपके लिए एक वरदान साबित होता है।