How to Fix Cakey Makeup
How to Fix Cakey Makeup

How to Fix Cakey Makeup: मेकअप के दौरान की जाने वाली ऐसी कई अलग-अलग चीजें या गलतियां शामिल हैं, जो आपके मेकअप को कुछ ही घंटों के बाद केकी लुक दे सकती हैं। मेकअप तब केकी दिखना शुरू होता है। जब यह आपकी त्वचा की प्राकृतिक रेखाओं और झुर्रियों में जम जाता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो केकी मेकअप के लिए दो कारण जिम्मेदार होते हैं। पहला त्वचा को ठीक से तैयार न करना और दूसरा गंदे ब्रश या स्पॉन्ज का उपयोग करना। अगर आपकी त्वचा आपकी स्किनकेयर रूटीन की वजह से रूखी है, तो इसके कारण भी मेकअप करते समय कुछ परेशानियां हो सकती हैं। इसके अलावा केकी मेकअप का एक और आम कारण है, बहुत ज़्यादा प्रोडक्ट लगाना।

आपने कई बार नोटिस किया होगा कि मेकअप करते वक्त और उसके थोड़ी देर बाद यह काफी फ्लालेस और ग्लोइंग नजर आती है। लेकिन कुछ घंटे बीतने के बाद धीरे-धीरे इनमें पैच आने लगते हैं और यह केकी नजर आता है, जो देखने में भद्दा लगता है। ऐसे में मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग और केकी की फ्री बनाने के लिए यह स्टेप बाय स्टेप गाइड आपके काम आ सकती है।

Proper skin care means cleansing it properly
Proper skin care means cleansing it properly

केकी मेकअप से बचने के लिए यह पहला स्टेप है, जब आपकी त्वचा अच्छी तरह से हाइड्रेटेड हो और आपके मेकअप एप्लीकेशन के लिए तैयार हो। फिनिश लुक पाना आपकी तैयारी पर निर्भर करता है। मॉइश्चराइज स्किन मेकअप एप्लीकेशन के लिए एक स्मूद कैनवास प्रदान करती है, जिससे प्रोडक्ट के सूखे पैच पर चिपकने और केकी दिखने की संभावना कम हो जाती है। इसके लिए यह भी जरूरी है कि कभी भी अपने डेली स्किनकेयर रूटीन को न छोड़ें। हमेशा एक हाइड्रेटिंग क्लींजर का यूज करें, जो आपकी त्वचा को रूखा नहीं बनाता हो। सौम्य क्लींजर में हाइलूरोनिक एसिड और सेरामाइड्स जैसे हाइड्रेटिंग तत्व होते हैं, जो त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं। अपनी त्वचा से गंदगी, तेल और मेकअप को साफ करने के लिए इसे हर सुबह और शाम इस्तेमाल करें।

केक जैसी फिनिश को रोकने के लिए सही तरीके से ब्लेंडिंग करना बहुत जरूरी है। बेस्ट रिजल्ट के लिए ब्लेंडिंग ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। जॉ-लाइन से शुरू करके ऊपर की ओर बढ़ते हुए प्रेस मोशन का उपयोग करें। इससे कंफर्म होगा कि प्रोडक्ट में दब रहा है और बेस पर बैठ नहीं रहा है। मेकअप को केकी होने से बचाने के लिए फाउंडेशन के सूखने से पहले ब्लेंड अच्छे से ब्लेंड कर कर लें। वरना बॉलिंग इफ़ेक्ट या पैचीनेस की समस्या हो सकती है।

प्राइमर एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो मेकअप के बाद स्किन पर क्रीज और लाइनों को क्रिएट करने से बचाता है, जो केकी मेकअप के अहम कारण होते हैं। इससे बचने के लिए मॉइश्चराइजर लगाने के बाद प्राइमर जरूर लगाएं। जो लोग इस स्टेप को फॉलो नहीं करते उनका मेकअप कुछ ही समय बाद केकी नजर आने लगता है या मेकअप उतर भी सकता है। प्राइमर का इस्तेमाल करने से स्किन स्मूथ बनती है और चिकनी त्वचा मेकअप के लिए सबसे जरूरी है।

makeup products for finished look
makeup products for finished look

कई बार हम बिना सोचे समझे कोई भी मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीद लेते हैं, जो मेकअप को खराब दिखाने के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार हैं। अच्छे मेकअप रिजल्ट के लिए हमेशा स्किन टाइप के अनुसार फाउंडेशन और कंसीलर जैसे प्रोडक्ट्स को खरीदें। वहीं ड्राई स्किन के लिए सेरामाइट, शिया बटर और हाईलूरोनिक एसिड वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज करें। इससे आपका मेकअप जल्दी खराब नहीं होगा।

सेटिंग स्प्रे मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाएं रखने के लिए सबसे अच्छा सॉल्यूशन माना जाता है। मेकअप कंप्लीट करने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना ना भूलें। यह प्रोडक्ट स्किन को हाइड्रेट करके इसमें नमी को लॉक करता है और मेकअप को लंबे समय तक फेस पर सेट रखता है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...