अगर आप शाॅपिंग करने जा रही है तो मेकअप करने के दस मिनट पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लगा लें।
अब स्किन टोन से मैच करता हुआ टू-वे-केक लगाएं।
अब आंखों पर काॅफी ब्राउन या पिंक या पीच कलर का आईशैडो लगाएं।
आंखों को हाईलाइट करने के लिए आईब्रोज़ के नीचे बेज़ कलर के आईशैडो इस्तेमाल करें।
ब्लू कलर का आईलाइनर आंखों पर ऊपर व नीचे की तरफ लगाएं।
आप चाहे तो ड्रेस से मैच करता हुआ कल्र्ड आईलाइनर का उपयोग कर सकती हैं।
आंखों में ब्लैक कलर का काजल लगाएं।
होंठों पर पिंक या लाइट पीची ब्राउन कलर की लिपस्टिक लगाएं।
आप चाहे तो बालों में कलरपफुल एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
हेयर स्टाइल में आप पोनी, हाॅफ पोनी या फिर खुले बाल भी रख सकती हैं।
ज्वैलरी में फंकी ज्वैलरी का चुनाव करें। बालों की सुरक्षा के लिए कैप व हैट लगाएं और स्टाइलिश नजर आएं।
