Overview: मेकअप सिर्फ खूबसूरती नहीं, सेहत का भी सवाल है
नानी की एक छोटी-सी सीख—"कभी भी पुराना सामान चेहरे पर मत लगाना"—सिर्फ कहने भर की बात नहीं, बल्कि आपकी स्किन के लिए एक जरूरी सावधानी है। मेकअप करना अच्छा लगता है, लेकिन उसे कब तक इस्तेमाल करना चाहिए, ये जानना उससे भी ज्यादा ज़रूरी है।
Makeup Product Expiry Date: नानी की बातें भले ही हमें कभी पुराने ज़माने की लगती हों, लेकिन कुछ सीखें ऐसी होती हैं जो आज भी पूरी तरह प्रैक्टिकल हैं। खासकर जब बात स्किन केयर और मेकअप की हो, तो उनकी सादगी भरी सलाह आज के मॉडर्न दौर में भी बहुत काम आती है। अक्सर हम मेकअप प्रोडक्ट्स को महीनों, यहां तक कि सालों तक इस्तेमाल करते रहते हैं, बिना ये सोचे कि उसकी एक्सपायरी कब की निकल चुकी है। तो चलिए, नानी की सीख पर लौटते हैं—“हर चीज़ की एक मियाद होती है बेटा”—और जानते हैं कि किसी एक ही मेकअप प्रोडक्ट को कितने दिनों तक इस्तेमाल करना सही होता है।
फाउंडेशन और बीबी क्रीम: 6 महीने से 1 साल

फाउंडेशन और बीबी क्रीम का टेक्सचर समय के साथ बदलने लगता है। अगर इसकी स्मेल, कलर या कंसिस्टेंसी में बदलाव महसूस हो तो तुरंत बदलें। ओपन करने के बाद 6–12 महीने तक ही सुरक्षित रहता है।
काजल और आईलाइनर: 3 से 6 महीने
आंखों के पास इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं। इसलिए काजल या लिक्विड लाइनर को ओपन करने के बाद 3–6 महीने के अंदर बदल देना चाहिए, वरना इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है।
लिपस्टिक और लिप बाम: 12 से 18 महीने
लिपस्टिक लंबे समय तक चल सकती है, लेकिन अगर उसमें अजीब सी गंध आए या वह सूखने लगे, तो समझ जाइए अब समय आ गया है उसे बदलने का। लिप बाम भी करीब 1 साल तक ही इस्तेमाल करें।
मस्कारा: सिर्फ 3 महीने

मस्कारा सबसे जल्दी खराब होने वाला मेकअप प्रोडक्ट है। ब्रश बार-बार अंदर-बाहर करने से उसमें हवा और बैक्टीरिया चले जाते हैं, जिससे आंखों में एलर्जी हो सकती है। 3 महीने बाद इसे जरूर बदलें।
पाउडर और ब्लश: 1 से 2 साल
अगर पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट्स जैसे कॉम्पैक्ट, ब्लश या ब्रॉन्ज़र को सूखे और साफ ब्रश से इस्तेमाल किया जाए तो ये ज्यादा समय तक चलते हैं। लेकिन अगर उस पर हार्ड लेयर आ जाए या महक बदल जाए तो फेंक दें।
मेकअप ब्रश और स्पंज: 1 से 3 महीने
ब्रश और ब्यूटी स्पंज की उम्र इस बात पर निर्भर करती है कि आप उन्हें कितनी बार साफ करते हैं। गंदे ब्रश से मेकअप करने से स्किन पर दाने या एलर्जी हो सकती है। हफ्ते में एक बार साफ करना ज़रूरी है।
एक्सपायरी डेट से पहले ही देखें इसके संकेत
हर प्रोडक्ट की बॉक्स पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट होती है, लेकिन कई बार ये समय से पहले भी खराब हो सकते हैं। अगर किसी प्रोडक्ट की खुशबू बदली हो, रंग अलग लगे या स्किन पर जलन हो, तो उसे तुरंत बंद कर दें।
