Parag Tyagi celebrated his first wedding anniversary on August 12, but this time without his wife, Shefali Jariwala. After 11 years of marriage, on June 27, 2025, he lost the biggest joy of his life, his beloved Shefali.
Parag Tyagi celebrated his first wedding anniversary on August 12, but this time without his wife, Shefali Jariwala. After 11 years of marriage, on June 27, 2025, he lost the biggest joy of his life, his beloved Shefali.

Summary: पराग त्यागी ने पूरा किया शेफाली जरीवाला का सपना, पॉडकास्ट में खोलेंगे आखिरी दिन का सच

पराग त्यागी ने 12 अगस्त को अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई, लेकिन यह जश्न उन्होंने अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला के बिना मनाया। इस खास मौके पर पराग ने शेफाली की याद में उनकी एक पुरानी ख्वाहिश को पूरा किया।

Shefali Jariwala Last Wish: पराग त्यागी ने 12 अगस्त को अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई, लेकिन यह जश्न उन्होंने अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला के बिना मनाया। उनकी शादी को 11 साल पूरे हुए थे, लेकिन 27 जून, 2025 को उन्होंने अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी शेफाली को खो दिया। इस खास दिन पर पराग ने शेफाली की याद में उनकी एक पुरानी ख्वाहिश पूरी की। जिसके बारे में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया है। आइए जानते हैं इस बारे में।

पराग ने वीडियो में कहा, “27 जून को जो हादसा हुआ, आप सभी जानते ही हैं। परी हमेशा से चाहती थी कि एक फाउंडेशन खोला जाए, जो लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करे। उनकी यही इच्छा थी कि बेटियों को पढ़ाया जाए और महिलाओं को सशक्त बनाया जाए।”

इस ख्वाहिश को पूरा करते हुए पराग ने “शेफाली जरीवाला राइज़ फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड विमन एम्पावरमेंट” की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के लिए उन्होंने यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है, जिसका नाम “सिम्बा..शेफाली पराग त्यागी” रखा गया है। इस चैनल पर पराग पहला पॉडकास्ट लेकर आएंगे, जिसमें लोग उस दिन क्या हुआ और उससे जुड़े सवालों का जवाब जान सकेंगे। पराग ने यह भी कहा कि पॉडकास्ट से मिलने वाली सभी अर्निंग सीधे फाउंडेशन को जाएगी। उन्होंने फैन्स से यूट्यूब पर भी उतना ही प्यार देने की अपील की, जितना हमेशा उन्होंने उन्हें दिया। बता दें कि शेफाली कई जगह ये बात बोल चुकी थीं कि वो अपने हसबैंड के साथ एक बेटी को गोद लेना चाहती है क्योंकि ऐसे बच्चों की हमारी जरूरत होती है।

आपको बता दें कि इसके कुछ दिन पहले ही पराग ने अपनी शादी की 11वीं सालगिरह पर शेफाली के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी किया था। उन्होंने बताया कि वह हमेशा शेफाली की यादों को संजोएंगे। इस मौके पर उन्होंने शेफाली के साथ बिताए पल और पुरानी तस्वीरों का एक वीडियो मोंटाज शेयर किया।

एनिवर्सरी पर पराग ने वीडियो के साथ लिखा, “मेरा प्यार, मेरी जान, मेरी परी… जब मैंने तुम्हें 15 साल पहले पहली बार देखा था, मुझे पता था तुम खास हो। और 11 साल पहले उसी तारीख को तुमने मुझसे शादी करने का फैसला किया। तुम्हारे बिना शर्त प्यार के लिए मैं केवल धन्यवाद ही कह सकता हूँ।” वहीं एक्टर ने आगे कहा, “तुमने मेरी जिंदगी को खूबसूरत और रंगीन बनाया, तुमने मुझे मस्ती में जीना सिखाया। अब मैं हमारी सारी मस्ती भरी यादों को जी रहा हूं और संजो रहा हूं। तुम्हें अपनी आखिरी सांस तक और उसके बाद भी प्यार करूंगा। 12 अगस्त 2010 से अनंत काल तक। हमेशा साथ।”

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...