वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये 3 तरह के मेकअप, स्टाइल गाइड से जानें Step By Step मेकअप करने का पूरा तरीका: Makeup For Wedding
Makeup For Wedding

Overview: वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये 3 तरह के मेकअप

आज हम आपको अलग-अलग तरह के क्लासी मेकअप लुक्स के बारे में बताएंगे, जिनको आप खुद ही घर पर रिक्रिएट कर सकती हैं। आइए अपनी स्टाइल गाइड से जानिए स्टेप बाय स्टेप वेडिंग मेकअप करने का तरीका….

Makeup For Wedding: शादियों का सीजन आने वाला है। ऐसे में आउटफिट से लेकर मेकअप तक सभी चीजें परफेक्ट होनी चाहिए। अगर आपके घर पर ढेर सारे शादी के कार्ड आ चुके हैं और अब आपको मेकअप की चिंता हो रही है, तो अब टेंशन फ्री रहिए। आप इस वेडिंग सीजन बिना पार्लर में पैसा खर्च किए घर पर खुद से ही तैयार हो सकती हैं।

आज हम आपको अलग-अलग तरह के क्लासी मेकअप लुक्स के बारे में बताएंगे, जिनको आप खुद ही घर पर रिक्रिएट कर सकती हैं। आइए अपनी स्टाइल गाइड से जानिए स्टेप बाय स्टेप वेडिंग मेकअप करने का तरीका….

Also read: सफेद ड्रेस पहनकर समंदर किनारे आग लगाती दिखीं Chetna Pande, बोल्ड अदाओं से जीता फैंस का दिल: Chetna Pande Photos

मेटेलिक मेकअप लुक

स्टेप 1: मेटेलिक मेकअप लुक आजकल काफी ट्रेंड में है। इसे आप खुद से ही घर पर रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए पहले प्राइमर लगाएं। अब अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाएं।
स्टेप 2: अच्छे से फेस को कंटूर करें। इसके बाद न्यूड शेड वाला ब्लश और न्यूड लिपस्टिक अप्लाई करें। इस मेकअप लुक का अहम हिस्सा हैं आंखें।
स्टेप 3: अब एक अच्छी सी मेटेलिक-फ़िनिश आईशैडो को चुनें और उसे अपनी आंखों पर अच्छे से अप्लाई करें। आंखों पर मस्कारा और हल्का का काजल स्मच करके अप्लाई करें। इससे आंखों को मेटेलिक लुक मिलेगा।
स्टेप 4: लास्ट में मेकअप को लूज पाउडर से सेट करते हुए ऊपर से सेटिंग स्प्रे छिड़कें। इससे आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बनेगा।

सॉफ्ट स्मोकी मेकअप

स्टेप 1: सॉफ्ट स्मोकी मेकअप आजकल काफी ट्रेंड में है। ये स्मोकी मेकअप की तरह बहुत ज्यादा बोल्ड नहीं होता। ये स्मोकी स्टाइल मेकअप का लाइट वर्जन है।
स्टेप 2: सबसे पहले प्राइमर लगाएं। इसके बाद अपनी स्किन टोन से एक टोन ऊपर के शेड का फाउंडेशन अप्लाई करें। अब चेहरे पर ब्लड का इस्तेमाल करें।
स्टेप 3: इसे सेट करने के लिए लूज पाउडर लगाएं। अब बारी है आंखों की। आंखों पर कंसीलर लगाएं, इससे आपका आईमेकअप अच्छे से उभरकर आएगा।
स्टेप 4: इसके लिए ग्रे आईशैडो लें और उससे आंखों पर स्मोकी इफैक्ट तैयार करें। आंखों के कोनों पर सिल्वर आई शैडो से शाइन दें। इससे आंखें काफी बड़ी नजर आएंगी।
स्टेप 5: अब होंठ और नाक के आसपास हाइलाइटर अप्लाई करें। इससे चेहरे पर ग्लो नजर आएगा।

Also read: अमीर खानदान की महिलाओं के वॉडरोब में जरूर होती हैं ये सिल्क साड़ियां, पहनकर आप भी लगेंगी ‘बेबी डॉल’: Silk Sarees

ग्लिमर और शिमर मेकअप लुक

स्टेप 1: अगर आप भीड़ में भी सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आपको ग्लोबली ट्रेंड ग्लिमर और शिमर मेकअप लुक से इंस्पीरेशन जरूर लेनी चाहिए। इस मेकअप लुक को रिक्रिएट करना सबसे आसान है। ये आपको एक नेचुरल लुक देगा।
स्टेप 2: फेस पर प्राइमर की एक लेयर लगाएं। इसके ऊपर मैट फिनिश वाला फाउंडेशन अप्लाई करें। चेहरे की अच्छे से कंटूरिंग करें। अब आखों पर कंसीलर की एक लेयर लगाएं। ऊपर से इस पर लूज पाउडर लगाकर इसे सेट करें।
स्टेप 3: पहले आंखों पर बेसिक न्यूड शेड का कोई भी आईशैडो अप्लाई करें। अब इसे शिमरी लुक देने के लिए ग्लिटर अप्लाई करें।
स्टेप 4: चेहरे पर ब्लश लगाने के बाद फेस को हाइलाइटर से हाइलाइट करें। इसके लिए किसी ग्लिटरी हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
स्टेप 5: अब एक ग्लिटरी लिपस्टिक के साथ लुक को कंप्लीट करें। आप लिप्स पर लिप ग्लिटर भी अप्लाई कर सकती हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...