जब हम लिपस्टिक को इतनी अहमियत देते हैं तो लिप लाइनर चुनते  वक्त क्यों इस बात को भूल जाते हैं? आइए जानते हैं कि कौन कौन से लिप लाइनर सबसे ज्यादा पॉपुलर है और आपके होठों को आकर्षक बना सकते हैं–

n y x कॉस्मेटिक रीट्रैक्टेबल लिप लाइनर

सिंपल सा दिखने वाला यह लिप लाइनर बहुत ही काम का है। लॉन्ग लास्टिंग होने के साथ-साथ इस लिप लाइनर में बहुत सी खासियत है। विटामिन ई से भरपूर आपके होठों को कोमल बनाने की गजब खूबी है। यह बेहद आसानी से आपकी लिप लाइन पर लग जाता है। जिससे काफी हद तक फाइन लाइन्स भी छिपी रहती हैं।

एक्सैजरेट लिप लाइनर

हर ब्यूटी लवर की पसंद बन चुका, यह लिप लाइनर बहुत ही खूबसूरती के साथ आपके लिप्स को हाई डेफिनेशन देता है। कमाल की बात तो यह है कि आप ऐसे भी लाइनों को बतौर लिपस्टिक भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके लिप्स को नेचुरल कलर देता है। जिससे आप  एलीगेंट नजर आने लगती हैं। इसमें मौजूद तत्व आपके होठों की हेल्थ का ख़ास ख़याल रखते हैं।

लिप पेंसिल

ब्यूटी लिस्ट का एसेंशियल हिस्सा होने के अलावा लिप पेंसिल बड़े काम की है।इसका लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मूला होठों पर लिपस्टिक को टिकाये रखने में मदद करता है। कोमल से होंठों के लिए यह वाकई कोमल ट्रीटमेंट है। अलग-अलग रंगों में मौजूद यह है लिप पेंसिल आपकी बेस्ट फ्रेंड से कम नहीं।

लिप लाइनर

इसका क्रीमी रिच टेक्सचर आपके होठों को सुपर सॉफ्ट तरीके से ट्रीट करता है।यही नहीं लिपस्टिक को उभारने में भी कलर एसेंस का यह लिप लाइनर बहुत मदद करता है। आप के होंठों कि शेप अच्छे से तभी निखर कर आती है जब आपकी लिपस्टिक प्रॉपर तरीके से लगी होती है। और लिपस्टिक तभी सही लगती है जब आपका लिप लाइनर सही तरीके से आपके होठों पर लगा होता है।

इनविजिबल लिप लाइनर

यह मैजिकल पैन लिप लाइन को सही फिनिशिंग देते हुए लिपस्टिक को पूरी तरह से ब्लॉक करके रखता है। इससे लिपस्टिक के फैलने के चांसेस कम हो जाते हैं। होंठों के माइश्चर को लाक करते हुए यह, आप की लिपस्टिक को काफी अच्छी स्मूद लुक देता है। किसी भी कलर को उभारने में यह इनविजिबल लिपलाइनर बहुत मदद करता है।

क्रेमस्टिक लिप लाइनर

अपनी लुक को सुपर हॉट और सेंशुअस अपील देने के लिए आपको इससे बेहतर प्रोडक्ट नहीं मिल सकता। यह आपकी लुक को कंप्लीट बनाने में काफी बड़ा योगदान देता है। इस लाइनर की खासियत यह है कि बार-बार आपको टच ऐप की जरूरत नहीं पड़ती।

परफेक्शन लिप लाइनर

अगर आप अपने पुराने लिप लाइनर को स्विच कर के, नए लिप लाइनर की खोज में लगी हुई है, तो लिप लाइनर आप ही के लिए है। यह आपके होठों को ड्राई होने से बचाता है। और आपको देता है स्मूथ फिनिशिंग स्मज प्रूफ होने की वजह से यह आपके लिपस्टिक को फैलने से बचाता है जिससे आपके होठों पर लिपस्टिक घंटो तक टिकी रहती है।

 

ये भी पढ़ें

इस विंटर बोल्ड लुक के लिए ट्राई बरगंडी मेकअप

आप भी ट्राई करें इस तरह का पार्टी मेकअप

55+ लेडीज यंग लुक के लिए फॉलो करें ऐसे स्टाइल और मेकअप

जानें ऑरेंज मैटेलिक आई मेकअप करने के स्टेप्स