क्रिस्टल बिंदी :-
कलरफुल बिंदी की बजाय क्रिस्टल बिंदी का चुनाव करें, ये आपको मॉडर्न दुल्हन-सा लुक देंगे। स्पार्की क्रिस्टल बिंदी आपके हैवी ऑउटफिट पर बहुत शूट करेगा। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान कई बार क्रिस्टल बिंदी में नज़र आ चुकी हैं।
क्यूट क्लच :-
कम्पलीट लुक के लिए क्यूट क्लच भी जरूर कैरी करें, ये दिखने में बेहद खूबसूरत नज़र आता है और लुक को कम्पलीट भी करता है। गोल्डन या सिल्वर क्लच बेस्ट होंगें। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस रैंप वॉक के वक्त क्लच के साथ नज़र आती हैं।
बाजूबंद :-
ट्रेडिशनल ज्वेलरी में से एक बाजूबंद भी दुल्हन की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकता है, इसलिए अपने वैनिटी बॉक्स में बाजूबंद भी जरूर रखें। ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनने वाली कई बॉलीवुड एक्ट्रेस बाजूबंद पहनना भी पसंद करती हैं।
हैवी पायल :-
दुल्हन के पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हैवी पायल जरूर खरीदें। पायल दुल्हन के सोलह शृंगार में से बेहद खास शृंगार माना जाता है। फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या राय के हैवी पायल से आप रु ब रु हो ही चुके होंगे।
मांग-टीका :-
दुल्हन हिन्दू हो या मुस्लिम, बंगाली हो या गुजराती, बिंदिया एक ऐसा गहना है, जो दुल्हन की खूबसूरती को बेहद खूबसूरती से पेश करता है। बॉलीवुड की कोई भी एक्ट्रेस कम्पलीट दुल्हन नज़र नहीं आती जब तक कि वो बिंदिया नहीं पहनती।
