स्टेप 1इस लुक के लिए भी पहले चेहरे को क्लीन करके प्राइमर लगाएं।

स्टेप 2- इसके बाद कंसीलर और पर्ल फाउंडेशन लगाकर अच्छे से मर्ज करें।

स्टेप 3- फिरोजी कलर का आईशैडो आईलिड पर लगाएं और बाहरी साइड की तरफ स्मोकी कलर का शैडो लगाते हुए मर्ज करें।

स्टेप 4- फिर आईलैशेज लगाएं। लगाने के बाद बादाम की शेप में आईलाइनर व काजल लगाएं।

स्टेप 5- ब्लशर में रोज डिजायर कलर का शेड प्रयोग करें।

स्टेप 6- लिपस्टिक फ्यूशिया कलर की लगाएं।

ये भी पढ़ें-

मदर्स डे पर अपनी मां को बनाएं और भी ख़ूबसूरत

सेलिब्रिटी की तरह दिखने के लिए अपनाएं 5 टिप्स