खूबसूरत और अप्रतिम सौंदर्य की चाह हर महिला को होती है। लेकिन यदि आपके प्रकृति प्रदत्त नैन-नक्श में कुछ कमियां हैं तो उन्हें छिपाने और अपने खूबसूरत फीचर्स को और अधिक उभारने के लिए मेकअप को एक जादू की छड़ी की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। करेक्टिव मेकअप की अनोखी तकनीक के जरिए हल्के और गहरे शेड्स और रंगों के प्रयोग से किसी भी चेहरे के फीचर्स को खूबसूरती से उभारा जा सकता है और चेहरे के हर फीचर को एक नपे-तुले अंदाज में बेहतर रूप दिया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर आप करेक्टिव मेकअप तकनीक के इस्तेमाल से अपने पतले होठों को बड़ा दर्शा सकती हैं और यदि आपकी दोनों भौहों में असमानता है तो मेकअप के जादू से आप उन्हें एकसार होने का आभास दे सकती हैं। विभिन्न शेड्स के मेकअप करेक्टर आपके चेहरे के किसी भी प्रकार के दोष को छिपाने में मदद कर सकते हैं। इनके प्रयोग से आप चाहें तो अपने चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने से लेकर अपनी आंखों या होठों की शेप को भी इस प्रकार खूबसूरती से उभार सकती हैं कि आपके चेहरे की किसी भी प्रकार की कमी आसानी से छिप जाए। मेकअप की इस जादुई तकनीक के बारे में जानते हैं मेकअप एक्सपर्ट पूजा सेठी से।

खास टिप्स :- करेक्टिव मेकअप तकनीक का इस्तेमाल करते समय सबसे पहले कुछ खास बातों को ध्यान में रखें-

  • हाईलाइटिंग चेहरे के किसी भी खूबसूरत फीचर को प्रमुखता से उभारती है।
  • शैडो के जरिए किसी भी दोषपूर्ण फीचर को चतुराई से इस प्रकार छिपाया जा सकता है कि उस पर कम से कम नजर पड़े।
  • अपने मेकअप को इस प्रकार खूबसूरती से ब्लेंड करें कि मेकअप से सुधारे गए फीचर्स और चेहरे के अन्य भागों में किसी प्रकार का फर्क नजर न आए।

करेक्टिव मेकअप टूल्स :- करेक्टिव मेकअप के लिए जिन चीजों की खास जरूरत पड़ती है, उनमें कई प्रमुख चीजें हैं-

  •  लाइट, मीडियम और डार्क शेड्स में लिप लाइनिंग पेंसिल्स।
  •  फाउंडेशन के अलग-अलग शेड्स।
  •  हल्के और गहरे रंगों में कंसीलर्स।
  •  हल्के से गहरे रंगों में आई शैडो और आई लाइनर पेंसिल्स जिनमें ब्राउन और ग्रे के शेड्स शामिल हों।
  •  ट्रांसल्यूसेंट पाउडर।
  •  मेकअप स्पॉन्ज, ब्रश और एप्लिकेटर्स।
  •  ट्वीजर्स।
                     

 

आंखों के लिए करेक्टिव मेकअप तकनीक :-

  • गोल आंखों को लम्बा दिखाने के लिए अपने आई शैडो को बाहरी कॉर्नर से आगे तक लंबा फैलाएं। इससे आपकी आंखें लम्बी और खूबसूरत दिखेंगी।
  • छोटी आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखाने के लिए शैडो को दोनों आंखों के किनारों से थोड़ा आगे तक ले जाएं।
  • अधिक बड़ी आंखों को कम उभार देने के लिए आईलिड के सबसे उभरे हुए हिस्से पर मीडियम से डार्क शेड के शैडो को ऊपर ब्रो की ओर ले जाते हुए ब्लेंड करें।
  • अंदर की ओर धंसी हुई आंखों को उभारने के लिए क्रीज पर लाइट और रिफ्लेक्टिव शेड्स का इस्तेमाल करें और गहरे शेड्स का प्रयोग बेहद कम करें।
  • अगर आपकी आंखों के बीच में दूरी कम है तो उनमें दूरी दर्शाने के लिए नाक के पास की लिड्स की ओर लाइट शेड का शैडो लगाएं और लिड्स के बाहरी किनारों पर डार्क शेड लगाएं। 

डबल चिन की समस्या :- अगर आपकी डबल चिन आपकी खूबसूरती को फीका कर रही है तो उसे सुधारने के लिए जॉला इन के नीचे और डबल चिन के ऊपर डार्क फाउंडेशन लगाएं।

आई ब्रो शेप करेक्शन :-

  • आई ब्रो में ऊंची उठी हुई आर्क आपके चेहरे को अधिक पतला दिखाती है जो कि गोल चेहरे के लिए अच्छा है लेकिन यह ऐसे चेहरे के लिए सही नहीं है जो कि पहले से ही पतला हो। अगर आपकी आई ब्रो का आर्क प्राकृतिक रूप से ऊंचा है तो ऊपर से अतिरिक्त बालों को निकाल कर आई ब्रो के नीचे आई पेंसिल या शैडो का इस्तेमाल करें।
  • यदि माथा नीचा है तो आई ब्रो के आर्क को कम करके उसे ऊंचा दिखाया जा सकता है।
  • यदि आपकी आंखें बेहद पास हैं तो आंखों के बीच की दूरी को ज्यादा दिखाने के लिए आई ब्रो की शेप करेक्शन का भी बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए दोनों ब्रो के बीच की दूरी को बढ़ाकर, पेंसिल से आई ब्रो को थोड़ा सा बाहर की ओर शेप दें।

खूबसूरती से उभारें होंठ :-

पतले होंठ :- पतले होठों को बड़ा दिखाने के लिए लिप लाइनिंग पेंसिल से होठों के बाहरी किनारों की ओर से शेप दें। लेकिन ऐसा करते समय ध्यान रखें कि होंठों के सबसे बाहरी किनारे तक ही ऐसा करें, इससे अधिक दूरी तक लिप पेंसिल के इस्तेमाल से लुक बेहद अप्राकृतिक लगेगा।

                                         

बड़े होंठ :- बड़े होठों को सुंदर दिखाने के लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल करते हुए अपने होठों की प्राकृतिक लिप लाइन से थोड़ा अंदर की ओर शेप दें और सॉफ्ट शेड्स से होठों को रंग दें। ऐसे होठों के लिए अधिक ग्लॉसी लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें।

चौकोर जॉलाइन :- चौकोर जॉलाइन को बेहतर आकार देने के लिए अपनी प्राकृतिक स्किन टोन से गहरे शेड के फांउडेशन का इस्तेमाल करें। जॉ-लाइन के ऊपर और नीचे गहरे शेड का फाउंडेशन लगाकर इसे गोलाई का आभास दिया जा सकता है।

चौकोर चेहरा :- यदि आपका चेहरा चौकोर है, जिसके कारण आपकी जॉ-लाइन भी चौकोर दिखार्द देती है तो गहरे शेड के फाउंडेशन का इस्तेमाल कनपटी और चेहरे के साइड्स पर भी करें।

गोल चेहरा :- गोल चेहरे को लम्बाई का आभास देने के लिए अपने चीक बोन्स
के ठीक नीचे गहरे शेड के फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। फिर चीकबोन्स को उभारने के लिए उससे हल्के शेड का इस्तेमाल करें। दोनों शेड्स को इस प्रकार ब्लेंड करें कि दोनों शेड्स के बीच में बेहद हल्का सा फर्क दिखाई दे यह तकनीक आपके चीक बोन्स को उभार कर आपके चेहरे को पतला और लम्बा दिखाएगी।