ऑयली, ड्राई या नॉर्मल कैसी है आपकी त्वचा? ऐसे लगाएं पता: Know your Skin Type
Know your Skin Type

Know your Skin Type: अपनी स्किन का टाइप जानना बहुत जरूरी होता है। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें यह पता होता है कि उनकी स्किन का टाइप आखिर कौन सा है? स्किन नॉर्मल, ड्राई, ऑयली, कांबिनेशन या सेंसिटिव होती है। अक्सर लोगों को खुद की स्किन टाइप के बारे में कन्फ्यूजन रहता है। तो आज हम आपकाें इस लेख में बताएंगे कि कैसे आप अपनी स्किन टाइप को पहचान सकते हैं।

हमारी स्किन अलग-अलग टाइप की होती है। लेकिन ज्यादातर लोगों ने केवल ड्राई और ऑयली स्किन के बारे में ही सुना हैं। अपनी स्किन टाइप या स्किन अंडर टोन को पहचानना बहुत जरूरी होता है। जब हम अपनी स्किन टाइप को पहचान पाएंगे, तभी उसकी अच्छे से देखभाल कर पाएंगे। गर्मी हो या सर्दी हर मौसम में त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। चलिए जानते हैं स्किन टाइप के बारे में –

ऐसे पता लगाएं स्किन टाइप

ऑयली स्किन

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपके नाक, माथे और चीन वाले एरिया की स्किन ऑयली दिखेगी। यहां की स्किन के पोर्स थोड़े बड़े होते हैं और इसी जगह पर सबसे ज्यादा पिंपल्स की प्रॉब्लम भी होती है। ऑयली स्किन टाइप वालों के फेस में पूरे साल के 12 महीने ऑयल रहता है। जिससे बहुत ज्यादा पसीना निकलता हैं और त्वचा चिपचिपी होती है। इस वजह से ऑयली स्किन बहुत ज्यादा शाइनी और स्टिकी होती है। ऐसी त्वचा वाले लोगों को पिंपल्स, ब्लैकहेड्स, ओपन पोर्स जैसी समस्या ज्यादा होती है। अगर आपकों ऐसी कोई समस्या होती है तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन ऑयली है।

सेंसिटिव स्किन

सेंसेटिव स्किन बहुत ही नाजुक और मुलायम होती है। ऐसी स्किन वाले लोगों को कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट का रिएक्शन जल्दी हो जाता है। इस स्किन टाइप वालों को ड्राइनेस, रेडनेस, इचनेस जैसी समस्याएं ज्यादा होती हैं। ऐसी स्किन वालों को रैशेज भी बहुत जल्दी हो जाते हैं। अगर आपकों ऐसी कोई समस्या होती है तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन सेंसिटिव है।

ड्राई स्किन

ड्राई टाइप की स्किन बहुत खींची खींची और टाइट महसूस होती है। स्किन के पोर्स काफी छोटे होते हैं। इनमें मॉइश्चराइजर की बेहद कमी होती है। ऐसी स्किन वाले लोगों को झुर्रियां जल्दी हो जाती हैं। अगर आप अपना चेहरा टिशू पेपर से साफ करें और उसमें कोई धब्बा ना दिखे, लेकिन त्वचा खींची-खींची महसूस हो तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन ड्राई है।

नॉर्मल स्किन

अभी तक जितने भी स्किन टाइप के बारे में बताया गया है। उनमें से सबसे ज्यादा अच्छी टाइप यही मानी जाती है। यह ना तो बहुत ड्राई और ना ही बहुत ऑयली होती है। ऐसी स्किन वालों के स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रहता है। इनकी स्किन खिली-खिली महसूस होती है और साथ में ग्लो भी दिखाई देता है। अगर आपकी स्किन ऐसी है तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन का टाइप नॉर्मल है।

कॉम्बिनेशन स्किन

इस टाइप की स्किन में फोरहेड और नाक में बहुत ज्यादा ऑयल होता है। जबकि बाकी की स्किन नॉर्मल और ड्राई महसूस होती है। ऐसी स्किन वाले लोगों की स्किन गर्मी में बहुत ज्यादा ऑयली होती हैं और सर्दी में बहुत ज्यादा ड्राई। अगर आपकों भी आपकी स्किन में यह अनुभव महसूस होते हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन का टाइप कॉम्बिनेशन है।