Summary: कियारा आडवाणी की तरह पाना चाहती हैं नेचुरल ग्लो? फॉलो करें ये होम रेमेडी
कियारा आडवाणी का मानना है कि उनकी स्किन का असली ग्लो किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट की वजह से नहीं बल्कि उनकी दादी से मिले घरेलू नुस्खों का नतीजा है। इस फेस मास्क को घर पर बनाना बेहद आसान है।
Kiara Glowing Skin Secret: हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन बिल्कुल साफ, मुलायम और हीरोइनों की तरह चमकदार दिखे। अक्सर हम इस सोच में कई तरह के महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं, लेकिन उनका असर ज्यादा दिन तक नहीं टिकता। ऐसे में मन में सवाल उठता है कि आखिर कियारा आडवाणी और दूसरी एक्ट्रेस की स्किन इतनी नेचुरल ग्लोइंग कैसे रहती है?असल में कियारा ने कई बार इंटरव्यू में बताया है कि उनकी स्किन की असली चमक किसी महंगे प्रोडक्ट से नहीं बल्कि उनकी दादी के जमाने के घरेलू नुस्खों से आती है। आज हम आपको उनका वही होममेड फेस मास्क बताने वाले हैं, जिसे आप घर पर ही बना सकती हैं।
कियारा का होममेड फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री
- 1 चम्मच शहद
- 2 चम्मच बेसन
- 2 चम्मच दही
- 1 चम्मच नींबू का रस
फेस मास्क बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक साफ कटोरी लें।
- उसमें बेसन डालें और फिर दही, शहद और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं।
- जब मिश्रण एक स्मूद पेस्ट बन जाए तो आपका फेस मास्क तैयार है।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं।
- फेस मास्क को कम से कम 10–15 मिनट तक सूखने दें।
- जब मास्क पूरी तरह सूख जाए तो चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
- चाहें तो हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
फेस मास्क लगाने के फायदे

- बेसन त्वचा को गहराई से साफ करता है और चेहरे पर जमी गंदगी व अतिरिक्त ऑयल को हटाता है। यह स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है, जिससे चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस आती है।
- दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को मॉइस्चराइज करता है और ड्राईनेस दूर करता है। यह चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है और स्किन को सॉफ्ट व हेल्दी बनाए रखता है।
- शहद एक नैचुरल मॉइस्चराइज़र और एंटीबैक्टीरियल एजेंट है। यह पिंपल्स, दाग-धब्बे और एक्ने को कम करने में मदद करता है।
- नींबू में विटामिन C और सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो चेहरे की टैनिंग और डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है। यह स्किन को ब्राइट और क्लीन दिखाने में मदद करता है।
ध्यान रखने वाली बातें
- कोई भी नुस्खा लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पहले किसी स्किन एक्सपर्ट की सलाह लें।
- मास्क लगाने के बाद अगर चेहरे पर खुजली, जलन या रेडनेस हो तो तुरंत धो लें।
- इस तरह के फेस मास्क को हमेशा साफ चेहरे पर ही लगाएं ताकि गंदगी और ऑयल हट जाए।
- मास्क को बहुत ज्यादा देर तक चेहरे पर न छोड़ें, वरना स्किन ड्राई या इरिटेट हो सकती है।
- मास्क लगाने के तुरंत बाद धूप में निकलने से बचें, वरना टैनिंग या जलन हो सकती है।
- किसी भी नुस्खे का असर दिखने में समय लगता है, इसलिए नियमित रूप से इस्तेमाल करें।
- मास्क धोने के बाद चेहरे पर हमेशा हल्का मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं ताकि जलन न हो।
