Is it good to wash hair with beer know all benefits
Is it good to wash hair with beer know all benefits

Overview: बियर से बाल धोने से क्या होता है? जान लीजिए इसके हैरान कर देने वाले फायदे

Benefits Of Hair Wash With Beer: बीयर में विटामिन बी भरपूर मात्रा में होता है, जिसकी वजह से यह आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। बीयर में मौजूद सक्रिय तत्व माल्ट और हॉप्स में पाया जाने वाला प्रोटीन आपके क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत कर सकता है, वहीं सुक्रोज और माल्टोज शर्करा बालों के क्यूटिकल्स पर काम करके उन्हें मजबूत और चमकदार बनाते हैं।

Hair Wash with Beer: बीयर में विटामिन बी भरपूर मात्रा में होता है, जिसकी वजह से यह आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। बीयर में मौजूद सक्रिय तत्व माल्ट और हॉप्स में पाया जाने वाला प्रोटीन आपके क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत कर सकता है, वहीं सुक्रोज और माल्टोज शर्करा बालों के क्यूटिकल्स पर काम करके उन्हें मजबूत और चमकदार बनाते हैं।

अगर आपके बालों की भी नेचुरल चमक कम हो चुकी है, तो आप अपने बालों को फिर से शाइनी बनाने के लिए बियर की मदद ले सकते हैं। आज हम आपको बियर से बाल धोने के फायदों के बारे में बताएंगे। आइए जानें बियर से बाल धोने से क्या होता है?

Also read: झड़ने लगे हैं गुच्छेभर बाल, प्याज और लौंग का नुस्खा आएगा काम, इंटरनेट पर तेजी से हो रहा वायरल: Homemade Oil For Hair Fall

बालों को कंडीशन करे

Hair Wash with Beer-Winter Hair Care
condition hair

कई शैंपू बनाने में बीयर का इस्तेमाल होता है। दरअसल, डी-कार्बोनेटेड बीयर का इस्तेमाल कंडीशनर के रूप में भी किया जाता है, ताकि डैमेज बालों की फिर से मरम्मत की जा सके। इसके साथ ही इससे बालों में वैल्यूम एड होता है। बीयर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले हॉप्स में सिलिका होता है, जो hair follicles को मजबूत करने में मदद करते हैं। 

बालों का झड़ना रोके

बीयर में जिंक, फोलेट, बायोटिन, कैल्शियम और विटामिन डी जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं। ये सभी तत्व बालों की हेल्थ को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन पोषक तत्वों की कमी से एंड्रोजेनिक एलोपेसिया और टेलोजेन एफ्लुवियम हो सकता है। इससे बाल झड़ने की समस्या हो सकती है और आपके बालों को नुकसान भी हो सकता है।

स्कैल्प रहेगा हेल्दी

बारिश के मौसम में होने लगी है स्कैल्प पर खुजली? फॉलो करें ये स्टेप्स, मिलेगा खतरनाक खुजली से आराम: Itchy Scalp During Monsoon
Scalp will remain healthy

बालों को अगर आप बीयर से धोते हैं, तो इससे आपका स्कैल्प हेल्दी रहेगा। दरअसल, बीयर से बालों को धोने से स्कैल्प पर होने वाले इंफेक्शन का खतरा कम होता है। साथ ही ये आपके स्कैल्प को क्लीन को हेल्दी रखता है।

बालों की ग्रोथ बढ़ाए

बीयर में विटामिन ई होता है, जिसमें टोकोट्रिएनोल्स होते हैं। टोकोट्रिएनोल्स शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट हैं, जो 2010 के एक अध्ययन के अनुसार, बालों के विकास और स्कैल्प की हेल्थ को बढ़ावा देता है। विटामिन ई स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन के साथ-साथ हेल्दी, चमकदार बालों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। यह बालों के झड़ने की समस्या तो भी कम कर सकता है। इससे बाल तेजी से लंबे भी होते हैं। 

बालों पर बीयर का इस्तेमाल कैसे करें?

Wash hair
How to use beer on hair?

बीयर से बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो आपको इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा। बीयर का इस्तेमाल करने से पहले अपने बालों को पानी से धो लें और फिर अपने नियमित शैम्पू से स्कैल्प को साफ करें। शैम्पू को धो लें, लेकिन कंडीशनर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि आप बीयर को अपने हेयर कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल करेंगे।

बीयर को एक कटोरे में डालें और रात भर ऐसे ही रहने दें ताकि हवा के संपर्क में आने के बाद यह ऑक्सीकृत हो जाए। इससे ये बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...