सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी होता है जानिए क्यों: Sunscreen in Winter
Sunscreen in Winter

सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी होता है जानिए क्यों : sunscreen in winter

सर्दियों में सनस्क्रीन लगाना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। आईये आपको बताते हैं की कितनी मात्रा में सनस्क्रीन लगानी चाहिए।

Sunscreen in Winter: अक्सर हम सर्दियों में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि धूप की वजह से हमारी त्वचा डैमेज होने लगती है जिसकी सुरक्षा करने के लिए हम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। परंतु सर्दियों में इतनी धूप नहीं निकलती है तो हमारी त्वचा को नुकसान कैसे पहुंचा सकती है। इस तरह के सवाल अक्सर आपके मन में आते होंगे परंतु सर्दियों के दौरान सूरज की किरणें त्वचा पर उतनी ज्यादा गर्म भी महसूस नहीं होती है। इसके बावजूद भी धूप की पराबैंगनी किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। जिसके लिए सर्दियों में सनस्क्रीन लगाना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। आईये आपको बताते हैं की कितनी मात्रा में सनस्क्रीन लगानी चाहिए।

Also read : ये है सनबर्न और सन पॉइजनिंग में अंतर, कौन सा है ज्यादा नुकसानदायक

सर्दियों में सनस्क्रीन लगाना क्यों जरूरी होता है

Sunscreen in Winter
why it is important to apply sunscreen in winter

धूप की किरणें हमेशा ही मौजूद रहती हैं और यह बादलों के बाद भी गहराई तक आपकी त्वचा में प्रवेश कर जाती है और हमारी त्वचा को डैमेज कर सकती है। यूवीए त्वचा की गहरी परत को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचती है जिसकी वजह से समय से पहले एजिंग होने लगती है। इतना ही नहीं सर्दियों में सनस्क्रीन ना लगने से आपको स्किन कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है क्योंकि धूप की किरणें त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक होती है इसीलिए सर्दियों में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना जरूरी है।

apply sunscreen
when and how to apply sunscreen
  • सनस्क्रीन लगाने के लिए दो उंगली सनस्क्रीन रूल को फॉलो करें। इसके अलावा आप चेहरे और गर्दन पर आधा चम्मच सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें और एक चम्मच बाहों पर जरूर लगाए।
  • धूप में जब हम बाहर जाते हैं तब लगभग 15 मिनट पहले ही सनस्क्रीन लगा लेनी चाहिए और जब बाहर हो तो हर 2 से 3 घंटे में दोबारा सनस्क्रीन लगानी चाहिए।
Importance of Sunscreen
on which body parts you should apply sunscreen

आपने अक्सर ही चेहरे गर्दन और हाथों पर सनस्क्रीन लगाई होगी परंतु क्या आप जानते हैं इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्से होते हैं जिनमें टैन हो सकता है इसीलिए जब सनस्क्रीन लगते हैं तब कानों के पीछे वाले एरिया को नहीं छोड़ना चाहिए। इसके अलावा गर्दन पर आगे ही नहीं पीछे और साइड में भी सनस्क्रीन लगानी चाहिए। इसी के साथ बैक में भी अच्छी तरह से सनस्क्रीन लोशन लगाना चाहिए।

Sunscreen in Winter
which sunscreen we have to apply in winter

आपको सर्दियों में खासतौर से ब्रॉड स्पेक्ट्रम की सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपको यूवीए और यूवीबी करने से बचाता है। आपकी सनस्क्रीन में एसएफ 30 प्रोटेक्शन जरूर होना चाहिए। इसी के साथ यह 97% यूवी किरणों को ब्लॉक करने में भी मदद करता है।

इसी के साथ-साथ अगर आप एक्टिव रहते हैं और बाहर ज्यादा समय बिताते हैं तो ऐसी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें जो वाटर और स्वेट रजिस्टेस हो। अगर आप स्की और ट्रैक्स पर ज्यादा समय बिताती है तो एसपीएफ 50 आपके लिए बेहतर क्रीम साबित होती है।

जब आप बाहर निकलते हैं तो बाहर जाने से पहले या घर पर भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी ना भूले। अपनी स्किन का ध्यान रखें गर्मियों में ही नहीं बल्कि सर्दियों में भी सनस्क्रीन हमारी त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...