आप इन चीजों का चेहरे पर करते हैं इस्तेमाल तो आ सकता है कालापन : darkness on skin
आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर कालापन आ सकता है।
Darkness on Skin: अक्सर ही हम सुंदर दिखने के लिए घरेलू नुस्खे और कई ब्रांडेड चीजों का इस्तेमाल करते हैं परंतु कई बार ऐसा होता है कि घरेलू नुस्खे भी नुकसान कर जाते हैं। ऐसे में बहुत सारी चीज होती हैं जिनका इस्तेमाल करने से चेहरे पर कालापन आ सकता है। क्या आप इस बात को जानती है कि कई बार घरेलू नुस्खे बहुत ज्यादा असरदार होते हैं और कई बार वह नुकसान भी करने लगते हैं। ऐसे में आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर कालापन आ सकता है।
सरसों के तेल का ना करें इस्तेमाल

हमारे भारत में सरसों का तेल बहुत सारी चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है। इसी के साथ बालों में लगाने के लिए भी सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो सरसों के तेल से बदन की मालिश तक करते हैं। ऐसे में डॉक्टर का कहना है कि जब हम सरसों के तेल को अपने शरीर पर लगाते हैं तो वह हमारे शरीर को काला करता है। इससे त्वचा में मौजूद रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और मुंहासे होने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप त्वचा को मॉइश्चराइज करना चाहते हैं तो सरसों के तेल की बजाय नारियल के तेल का इस्तेमाल करें।
नमक का ना करें इस्तेमाल

घरेलू नुस्खे में अक्सर ही नमक का इस्तेमाल किया जाता है। यह हमारी त्वचा को एक्सफोलिएट करने की प्रॉपर्टीज होती है। मगर नमक हमारी त्वचा को जलाने की ताकत भी रखता है। इतना ही नहीं नमक से त्वचा पर जलन खुजली और रैशेज भी होने की संभावना रहती है। इसीलिए आपको हमेशा नमक को किसी लिक्विड चीज के जरिए ही इस्तेमाल करना चाहिए। नमक त्वचा पर आयी सूजन को कम करने में मदद करता है और दर्द को भी कम करता है। मगर इसका प्रयोग सावधानी के साथ करना चाहिए।
फिटकरी का ना करें इस्तेमाल

फिटकरी हमारी त्वचा को सॉफ्ट बनती है और इंफेक्शन को खत्म करने में भी मदद करती है। मगर इसका सही प्रयोग किया जाए तब ही इसका फायदा मिलता है। ऐसे में अगर आप फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं तो आपको जलन खुजली के साथ अजीब सी इरिटेशन होने की संभावना रहती है। फिटकरी एंटीसेप्टिक होती है। इसे पानी में घोलकर इसका इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप डायरेक्ट त्वचा पर इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपकी त्वचा काली पड़ सकती है।
एलोवेरा जेल का ना करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल को एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर कहा जाता है लेकिन यह चेहरे पर लगाने के लिए सेफ नहीं होता है। इसमें एक तरह का एसिड होता है जो पीले रंग का होता है। बाजार में मिलने वाला एलोवेरा जेल रिफाइन होता है आप इसे डायरेक्ट चेहरे पर लगा सकते हैं। तो इसके जरिए आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। मगर पौधे से जब एलोवेरा की पत्ती को काटकर जेल निकाला जाता है तो उसे कुछ वक्त के लिए पानी में भिगोकर रखना चाहिए। इसके बाद उसका इस्तेमाल करना चाहिए। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल गुलाब जल या दूध के साथ मिलाकर ही करना चाहिए अन्यथा आपकी त्वचा काली पड़ सकती है।
यह कुछ चीज होती है जो त्वचा पर डायरेक्ट अप्लाई नहीं करनी चाहिए। इसके जरिए हमारी त्वचा काली पड़ सकती है। सबसे ज्यादा चेहरे पर चीजों का इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए चेहरे पर घरेलू नुस्खा आजमाने से पहले इन चीजों को ध्यान में जरूर रखें।
