हम नींबू को खाने के अलावा बहुत सी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। हम अपनी त्वचा और बालों की देखभाल के लिए भी नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की जगह हम नींबू का इस्तेमाल कर ,महंगे प्रोडक्ट से बच सकते हैं। नींबू का इस्तेमाल हमारे लिए आसान और सस्ता होता है।हम नींबू का इस्तेमाल बहुत सी चीजो में सुंदर दिखने के लिए कर सकते हैं।
सफेद दाँतो के लिए(Teeth whitener)
आप नींबू का इस्तेमाल अपने दाँतो को सफेद करने के लिए भी कर सकते हैं। हम दाँतो को सफेद करने के लिए डॉक्टर के पास जाते है तो वो हमारे लिए महंगा होता है। हम नींबू का इस्तेमाल करके सस्ते में ही अपने दाँतो को सफेद कर सकते हैं। बेकिंग पाउडर में नींबू का रस मिलाकर अपने दाँतो पर लगाए इससे आपके दाँत सफेद हो जायेंगे।
साफ नमी देता है(Purifying moisturizer)
नींबू हमारी त्वचा को साफ और कोमल बना देता है। हम नींबू का इस्तेमाल नारियल के पानी मे मिलाकर करते हैं ,तो हमारी त्वचा कोमल और चमकदार हो जाती है। नारियल का पानी हमारी त्वचा को कोमल बनाता है और नींबू हमारी त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है। इसलिए हमें नींबू का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा की देखभाल करनी चाहिए।
प्राकृतिक बालों को हाईलाइट करता है(Natural hair highlighter)
नींबू का रस हमारे बालो के लिए भी बहुत लाभदायक होता है ।इसका इस्तेमाल करने से बाल चमकदार होते है। जब हम कही बाहर धूप में जाते हैं तो बालों में नींबू का रस हमारे बालो को हाईलाइट करता है। यह हमारे बालो को चमकदार बनाने के लिए सस्ता और आसान तरीका है। हमे इसका इस्तेमाल करके अपने बालों की देखभाल करनी चाहिए। ये प्राकृतिक चीजें होती है इनका कोई नुकसान नही होता है।
नाखूनों की ताकत बढ़ाता है(Nail strengthner)
जब हमारे नाखून खराब होते हैं तो हमारे हाथ अच्छे और सुंदर नही दिखते , सुंदरता में कमी आ जाती है। इस स्थिति में नींबू हमारे लिए बहुत लाभदायक होता है। अगर हम नींबू के रस को जैतून के तेल में मिलाकर इस्तेमाल करते है, तो यह हमारे नाखूनों के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसका इस्तेमाल करने से हमारे नाखून मजबूत और साफ हो जाते हैं। हम इसका इस्तेमाल करके अपने नाखूनों की देखभाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
नन्हे बच्चों की आंखों को सूर्य की किरणों से बचाने के लिए यह टिप्स अपनाएं
