लंबे, काले और घने बालों की चाहत हर महिला को होती है। अपने बालों को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए वो कई तरह के शैंपू व कंडीशनर का प्रयोग करती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, वह तरह-तरह के तेल जैसे-आलमंड ऑयल, कैस्टर ऑयल आदि से सिर के बालों की मालिश भी करती है ताकि बालों की जड़ें मजबूत बनी रहें। अगर आप चाहती हैं कि जब आपकी जुल्फें खुलें तो लोग तारीफ जरूर करें। इसके लिए जरूरी है कि ऑलिव ऑयल से सिर के बालों की मसाज करें, क्योंकि यह एक ऐसा तेल है, जिसकी प्राकृतिक गुणवत्ता काफी ज्यादा है। जब आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करेंगे तो आपको खुद ही फर्क महसूस होगा कि आपके बाल पहले से बहुत ज्यादा मजबूत हो गए हैं। आइए जानें कि ऑलिव ऑयल बालों के लिए कितना फायदेमंद है।
डैंड्रफ कम करता है :- बालों में डैंड्रफ होना एक आम बात है। डैंड्रफ त्वचा में सूखेपन के कारण होती है और बाद में यह अधिक बढ़कर नई समस्याएं उत्पन्न करने लगती है। अगर बालों से डैंड्रफ कम होने का नाम नहीं ले रही है तो इससे बचने के लिए ऑलिव ऑयल में नींबू के रस की कुछ बंूदें मिलाएं और अपनी स्कैल्प पर लगाएं। थोड़ी देर बाद सिर धो लें। आप देखेंगी कि ऐसा करने से आपकी त्वचा को नमी भी मिलेगी और डैंड्रफ भी बहुत कम हो जाएगी।
दो मुंहे बालों से मिलता है छुटकारा :- सर्दियों के सूखे मौसम में बाल ज्यादा टूटते और कमजोर हो जाते हैं, जिसकी वजह से हेअरकट बहुत खराब लगने लगता है। पर थोड़ा सा ऑलिव ऑयल आपकी ये सभी परेशानियों को दूर कर सकता है। बस थोड़ा सा ऑलिव ऑयल अपने हाथों में ले कर अच्छी तरह अपने सिर के बालों में लगाएं। ऑलिव ऑयल जहां बालों को वजन देता है वहीं मॉइश्चर भी देता है।
मजबूत और चमकदार बनाता है :- ऑलिव ऑयल में विटामिन ए और ई के साथ एंटीऑक्सीडेंटस भी होते हैं, जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाते हैं। अनुसंधानों के मुताबिक ऑलिव ऑयल को अगर कंडीशनर की तरह इस्तेमाल किया जाए तो यह हर बाल को पोषण देकर उन्हें चमकदार बनाता है।
बाल आसानी से संभलते हैं :- जिन बालों में पूरी नमी होती है उन्हें संभालना आसान होता है। पर सूखें बालों को संभालना बहुत मुश्किल। ऐसे बालों में ना तो कॄलग अच्छी लगती है और ना ही स्ट्रेटनिंग। पर ऑलिव ऑयल से हॉट ट्रीटमेंट लेने से बालों में स्टाइल आसानी से बन जाते हैं। बालों में आधा कप गर्म ऑलिव ऑयल लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें। ऐसा करने से आपके बालों को जितने मॉइश्चर की आवश्यकता है उतना मॉइश्चर मिल जाएगा। फिर इसके बाद बाल धो लें।
अधिक कोमलता मिलती है :- अगर आप गंदे, रूखे और सख्त बालों की समस्या से परेशान हैं तो ऑलिव ऑयल बालों को कोमल बनाने में मदद करता है। ऑलिव ऑयल में कंडीशनिंग मोस्तुरीजिंग दोनों के तत्व होते हैं, जो बालों को सिलिकॉन देता है, जिससे बाल प्राकृतिक रूप से कोमल बनते हैं।
आगे पढ़ें कैसे लगाएं बालों में ऑलिव ऑयल

कैसे लगाएं बालों में ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल लगाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स अपनाने पड़ेंगे, जिससे आपको इसके सबसे अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे जैसे-
- बालों की जड़ों से शुरूआत करते हुए इसे अच्छे से स्कैल्प पर लगाएं। जब तक आप अपने बालों के अंत तक ना पहुंचें तब तक थोड़ा-थोड़ा ऑयल लेकर बालों में लगाते रहें।
- आधा कप ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करें और एक कप या बाउल में रखें। फिर एक चम्मच गर्म ऑलिव ऑयल हथेलियों में लेकर बालों की जड़ों में लगाते हुए मसाज करें।
- सिर पर ऑयल लगने के बाद सिर पर या तो शावर कैप बांध लें या तौलिया बांध लें, जिससे इसकी गर्माहट थोड़ी देर आपके सिर में रहे।
- अगर आप थोड़ी कंडीशनिंग चाहते हैं तो इसे 5 मिनट तक अपने बालों में रहने दें और अगर डीप कंडीशनिंग चाहते हैं तो 45 मिनट तक इसे बालों में लगाए रखें। इसके बाद बालों को धो लें और पहले की तरह शैम्पू और कंडीशनर कर लें।
कैसे बनाएं ऑलिव ऑयल हेयर मास्क :- आइए जानें बालों के लिए हेयर मास्क बनाने का तरीका-
1. एक एयर टाइट जार लें और उसमें आधा कप ऑलिव ऑयल तथा एक चौथाई शहद मिक्स करें। 2-3 विटामिन ई कैप्सूल को खोल कर उसके पाउडर को ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स कर लें। इसे तब तक मिक्स करें जब तक मिश्रण स्मूथ ना हो जाए। इस मास्क को सिर पर ब्रश की सहायता से लगाएं। उसके बाद सिर को शावर कैप से ढंक लें। 90 मिनट तक सिर को ढंके रहें। उसके बाद सिर को हल्के गरम पानी से धो लें। इससे बाल मुलायम हो जाएंगे। विटामिन ई कैप्सूल में काफी एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो सिर के बालों को डैमेज होने से बचाता है।
2. आधा कप मैपल सिरप, दो केले, चार चम्मच नींबू का रस, एक चौथाई कप ऑलिव ऑयल का तेल और दो चम्मच मैदा मिक्स करें और इसे हल्का गर्म कर लें। फिर बालों पर लगाकर शावर कैप से ढक लें और 30 मिनट तक छोड़ थे। फिर पानी से धो दें। यह हेयर पैक घुंघराले बालों के लिए अच्छा होता है।
आगे पढ़ें ऑलिव ऑयल का अन्य इस्तेमाल

ये भी पढ़ें –
कैसे बनाएं घर पर हेयर प्रोडक्ट
अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
