ऑयली से लेकर ड्राई हेयर के लिए इस तरह बनाएं मास्क: Hair Mask
Hair Mask for oily to dry hair

ऑयली से लेकर ड्राई हेयर के लिए इस तरह बनाएं मास्क

किसी के ऑयली बाल है, तो उसके लिए जरूरी नहीं कि ड्राई हेयर का इलाज किया जाए या फिर रूखे बालों के लिए हम ऑयली बालों वाली दवाइयां हम उपयोग में नहीं ले सकते हैं।

Hair Mask: हर किसी के पास अलग-अलग तरह के होते हैं और इन बालों की समस्याओं के लिए हमें अलग-अलग तरह के इलाज की जरूरत भी होती है। जैसा कि किसी के ऑयली बाल है, तो उसके लिए जरूरी नहीं कि ड्राई हेयर का इलाज किया जाए या फिर रूखे बालों के लिए हम ऑयली बालों वाली दवाइयां हम उपयोग में नहीं ले सकते हैं। हमारे कहने का मतलब है कि जरूरी नहीं कि एक बीमारी का इलाज दूसरी बीमारी पर भी असर कर सकता है। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसी ही कुछ समस्याओं का समाधान बताने जा रहे हैं।

1. ड्राई हेयर के लिए मास्क :

क्या चाहिए?

• 1 पका केला

Hair Mask
Hair Mask ingredients

•  1 चम्मच ऑलिव आयल

क्या करें?

• आपको यह हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक केला लेना होगा।

• सबसे पहले आप को पका हुआ केला लेकर उसका छिलका हटा लेना होगा और इसे हाथों से या फिर मिक्सी में मिक्स कर लेना होगा।

• इसके बाद में इस पेस्ट में एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालने और इसे अच्छे से मिक्स कर ले।

• इस तरह आपके ड्राई बालों के लिए हेयर मास्क तैयार हो गया है अब आप इसे अप्लाई कर सकते हैं।

Banana Hair Mask
Banana Hair Mask

कैसे करें इस्तेमाल?

• इस तरह तैयार हुए मास्क को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा ले और इसे 10-20 मिनट तक रहने दे।

• इस हेयर मास्क को 10 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद गुनगुने पानी से अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें।

• अगर आप हर सप्ताह में एक बार इस हेयर मास्क को अपने बालों में लगाते हैं तो आपके बालों का रूखापन और ड्राइनेस कम हो जाएगी।

2. ऑयली बालों के लिए मास्क :

क्या चाहिए?

• तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी

• जरूरत के हिसाब से शहद

• नींबू के रस की कुछ बूंदें

क्या करें?

• आप सबसे पहले तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें जरूरत के हिसाब से शहद मिला लें और उसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले।

• लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह पेस्ट ज्यादा थिक ना हो जाए।

oily hair
Hair Mask for oily hair

कैसे करें इस्तेमाल?

• 1 ब्रश लेकर इस पेस्ट को अच्छी तरह से अपने बालों मे लगा ले।

• इस पेस्ट को  अपने बालों की जड़ और स्कैल्प में अच्छी तरह से लगा ले।

• इसे कुछ देर तक लगाकर रखने के बाद गुनगुने पानी से अपने बालों को अच्छी तरह धो लें।

3. डल हेयर के लिए मास्क :

क्या चाहिए?

•1 एवोकाडो

• 1 अंडा

• 1 चम्मच जोजोबा ऑयल

• 3-5 चम्मच रोजमैरी एसेंशियल ऑयल

क्या करें?

• सबसे पहले आपको एवोकाडो लेकर इसके छिलके को हटाना होगा और इसमें आने वाले बीजों को निकालकर इस के छोटे-छोटे टुकड़े कर लेने होंगे।

• इसके बाद एक कटोरी में अंडा फोड़ ले।

• इसके बाद मिक्सी में इन दोनों चीजों को डालकर इसमें ऊपर से एक चम्मच जोजोबा ऑयल और 3-5 चम्मच रोजमैरी एसेंशियल ऑयल मिलाएं।

• इसके बारे में सभी चीजों को ब्लेंडर में अच्छे से पीस ले।

dull hair mask
dull hair mask

कैसे करें इस्तेमाल?

• इस हेयर मास्क को अपने बालों के हर कोने मे लगाए आगे, बीच मे और स्कैल्प मे भी अच्छे से लगाए।

• इसके साथ ही आपको ऐसा लगता है कि जिस जगह आपके डल बाल ज्यादा है वहां इसे ज्यादा मात्रा मे लगाएं।

• इसके बाद अपने बालों को शावर कैप से कवर कर ले और आधे घंटे तक ऐसे ही रखें।

• इसके बाद गुनगुने पानी से अपने बालों को अच्छी तरह से धो ले।

Leave a comment