Arabic Eyeliner

Arabic Eyeliner: आजकल महिलाओं में आई मेकअप का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ गया है। फेस मेकअप के साथ वह अपने आई मेकअप पर भी काफी ध्यान देती हैं ताकि खूबसूरत नजर आ सके। मेकअप करने के लिए आईशैडो से लेकर आई लाइनर जैसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। यह आंखों की सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं।

लाइनर एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो हर लड़की को बहुत पसंद होता है। किसी पार्टी में जाना हो या फिर वेडिंग फंक्शन में लाइनर लगाना हर किसी को पसंद होता है। हर महिला अपनी पसंद के मुताबिक आईलाइनर लगाती है। आज हम आपको अरेबिक आई लाइनर के साथ कुछ डिफरेंट स्टाइल के लाइनर लगाने के तरीके बताते हैं।

Arabic Eyeliner-Eye Makeup Hacks
Eye Liner

अगर आपको पतला लाइनर लगाना पसंद नहीं है, तो आप अरेबिक आई लाइनर अप्लाई कर सकते हैं। इस तरह का लाइनर आंखों पर थोड़ा मोटा अप्लाई होता है। ये लैश के ऊपर और नीचे दोनों ही हिस्से पर लगाया जाता है। आप चाहे तो इसे थोड़ा पतला भी लगा सकते हैं। ये अरब में प्रचलित है इसलिए इसे अरेबिक लाइनर कहा जाता है।

अरेबिक आईलाइनर कैट आईलाइनर से थोड़ा मिलता जुलता है। इन दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि इसमें विंग के आखिर में कोण नहीं होता बल्कि इसे सीधा रखा जाता है।

अरेबिक लाइनर लगाने के लिए इसे ऊपर की पलकों से निचली पलकों तक लेकर जाएं।

आपको ये लाइनर अंदरूनी कोने से बाहर की ओर जाते हुए लगाना है। आखिर में आपको स्ट्रोक को विंग से मिलाना है और बस लुक कंप्लीट हो जाएगा।

लाइनर लगाना वैसे तो बहुत आसान है लेकिन कुछ लड़कियों के हाथ इसे लगाते समय काफी ज्यादा कांपते हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स देते हैं, जिनके जरिए आप परफेक्ट लाइनर लगा सकते हैं-

लाइनर लगाते समय अगर आपके हाथ कांपते हैं तो आप स्कॉच टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आपको आंखों के कोने पर टेप लगाना होगी और उसके बाद लाइनर लगाना होगा। जब ये ठीक तरह से लग जाए तो टेप हटा दें।

ऐसा करने से आप ठीक तरह से विंग्ड बना सकेंगे। हाथ हिलने पर भी आपका लाइनर नहीं बिगड़ेगा।

Eyeliner
Arabic Eyeliner

अगर आपसे एकदम सीधी लाइन नहीं लगती है तो आप छोटी-छोटी डॉट के जरिए भी लाइनर लगा सकते हैं।

डॉट्स लगाने के बाद आपको इन्हें कनेक्ट करना होगा। इससे लाइनर बिल्कुल स्मूद नजर आएगा।

जब आप लाइनर लगाने के लिए बैठेंगे तो हाथों के नीचे कुशन का सपोर्ट ले सकते हैं। कुशन पर हाथ टिकाकर लाइनिंग लगाने से यह ठीक तरह से लगेगा। कुशन के सपोर्ट की वजह से हाथ हिलता नहीं है।

जब भी लाइनर खरीदें तो इस बात का ध्यान रखें कि इसका ब्रश छोटा होना चाहिए। अगर आपकी एक्स्ट्रा ब्रश रखते हैं तो उसका साइज भी छोटा रहे तो अच्छा होगा।

एंगल्ड ब्रश से आप जब जेल आईलाइनर अप्लाई करेंगे तो ये एकदम परफेक्ट तरीके से लगेगा और आप सुंदर नजर आएगी।

ब्रश छोटा होता है तो हाथों का कंट्रोल बना रहता है। इससे लाइनर ठीक ढंग से लगता है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...