सिर पर नियमित तेल लगाने से कैसे हो जाते हैं बाल मजबूत जानिए: Hair Oiling Benefits
Hair Oiling Benefits

बालों में ऑइलिंग के फायदे

बालों में लगाए गए तेल से अगर चम्पी ठीक से की जाए, तो यह बालों की रौनक लौटा देता है।

Hair Oiling Benefits: बालों में तेल लगाना तो चाहिए लेकिन यह जरूरी क्यों है? क्या होगा कि अगर हम अपने बालों में तेल लगाना बंद ही कर दें। बाल खराब हो जाएंगे, विश्वास कीजिए। लेकिन क्यों? आपके लिए जवाब हम ढूंढ लाएं हैं। आप भी जान लीजिए कि बालों में तेल न लगाने पर यह कैसे खराब हो जाएंगे या लगाने से इनकी सेहत कैसे अच्छी हो जाएगी। चलिए बालों में ऑइलिंग के फायदों के बारे में जानते हैं।

क्या करता है तेल?

Hair Oiling Benefits
hair care

बालों में लगाए गए तेल से अगर चम्पी ठीक से की जाए, तो यह बालों की रौनक लौटा देता है। ऐसा हेयर फोलिकल के मॉइश्चराइज होने, स्कैल्प को पोषण मिलने और फिर रूखापन दूर होने की वजह से होता है। यह तीनों ही काम सिर पर तेल लगाने की वजह से होते हैं।

नेचुरल कंडिशनर

natural conditioner
natural conditioner

याद रखिए ऑइलिंग बालों के लिए नेचुरल कंडिशनर के तौर पर काम करती है। तेल बालों के हेयर क्यूटिकल को स्मूथ करने के साथ फ्रिजी बालों को भी कम करता है। इस तरह से बालों पर नेचुरल कंडिशनर का असर दिखने लगता है। बाल सुंदर और स्मूथ नजर आते हैं।

तेल की चम्पी और ब्लड सर्कुलेशन

hair oil
hair oil

तेल की जब चम्पी की जाती है तो ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिसकी वजह से हेयर ग्रोथ भी अच्छी होती है। इस तरह से हेयर फोलिकल्स में भी ब्लड फ्लो बढ़ने की वजह से बाल बेहद सुंदर और हेल्थी होते जाते हैं। दरअसल इस तरह से बालों को काफी पोषक तत्व और ऑक्सीजन मिलने लगती है।

स्कैल्प का पोषण

यह तो आप जानती ही होंगी कि बालों की सेहत अच्छी करनी है तो स्कैल्प की सेहत का ख्याल भी रखना होगा। स्कैल्प की सेहत का ख्याल सिर्फ और सिर्फ चम्पी से ही रखा जा सकता है। चम्पी करके स्कैल्प को हेल्थी रखिए और बालों को भी।

सही तेल कौन सा है?

right hair oil
right hair oil

बाजार में बालों को हेल्दी बनाने वाले ढेरों तेल मौजूद हैं, आप उनमें से कौन सा तेल चुनेंगी?, इसका निर्णय लेने में भी हम आपकी सहायता करेंगे। आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से हेयर ऑइल का चुनाव करना होगा। जैसे-

रूखे बालों के लिए- आर्गन या नारियल तेल से डीप हायड्रेशन मिलेगी।

ऑइली बालों के लिए- हलके तेल जैसे जोजोबा ऑइल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

एक्सपर्ट यह भी सलाह देते हैं कि बालों में कुछ-कुछ दिन अलग-अलग तेल लगाकर देखें, जिसके बेहतर रिजल्ट आएं उन्हें लंबे समय के लिए इस्तेमाल करने लगें।

कब तेल बिल्कुल ना लगाएं?

hair oil
hair oil

जरूरत से ज्यादा तेल लगा लेना भी सही नहीं है। इसके चलते सीबम बन सकता है। यह सीबम स्कैल्प को ऑइली और इसमें दानों के साथ डैंड्रफ की वजह बन सकता है। कुछ तेल हेयर फोलिकल्स को बंद भी कर सकते हैं। ऐसा होने पर बाल पतले होंगे और टूटेंगे भी।