Hair Accessories for Eid: ईद के मुबारक मौके पर हम सभी सिर्फ खाने-पीने और अपनों के साथ खुशी मनाने का लुत्फ ही नहीं उठाते हैं। बल्कि इस खास अवसर पर हम सभी सबसे अधिक खूबसूरत दिखना चाहते हैं और इसलिए ईद पर नए कपड़े पहनना पसंद करते हैं। लेकिन आपका लुक तब तक पूरा नहीं होता, जब तक आप अपने हेयर स्टाइल पर फोकस ना करें। हेयर स्टाइल को इंस्टेंट निखारने का एक अच्छा तरीका है हेयर एक्सेसरीज पर फोकस करना।
फिर चाहे आपको क्लासिक पारंपरिक वाइब पसंद हो या फिर कुछ आधुनिक और ट्रेंडी, सही हेयर एक्सेसरीज आपके लुक को एक परफेक्ट टच दे सकती है। आप ईद की वाइब्स को समझते हुए खूबसूरत मांग टीका और पासा से लेकर खूबसूरत मोती जड़े हेडबैंड और क्रिस्टल क्लिप तक को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। वहीं, अगर आप सॉफ्ट और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल गजरा और हेयरपिन एक बेहतरीन विकल्प हैं। वहीं, अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं, तो ज्वैलरी हेयर चेन या स्टेटमेंट हेयर ब्रोच को स्टाइल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही हेयर एक्सेसरीज के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आप ईद में अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं-
मांग टीका और पासा
ईद के मौके पर अगर आप शाही लुक चाहती हैं तो ऐसे में मांग टीका या पासा को अपने हेयर स्टाइल का हिस्सा बनाएं। आप इन एक्सेसरीज को़ लहंगे, शरारा या अनारकली जैसे आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। कुंदन और पोल्का मांग टीका आपको एक शाही लुक देगा। वहीं, मोती मांग टीका आपको एक सॉफ्ट लुक देगा। वहीं, पासा उन लोगों के लिए एकदम सही है, जिन्हें स्टेटमेंट एक्सेसरीज़ पसंद हैं। मांग टीका को परफेक्ट तरीके से फिट करने के लिए बीच से बालों को अलग रखें। पासा के लिए सॉफ्ट वेव्स के साथ साइड से बालों को अलग रखें।
फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज
ईद के जश्न पर अगर आप एक सॉफ्ट और ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं तो ऐसे में फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज को इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया हो सकता है। अगर आप चाहें तो रियल फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती है। इसके अलावा, आजकल मार्केट में आर्टिफिशियल फ्लोरल क्लिप भी अवेलेबल हैं। इसमें पेस्टल, गोल्डन या यहां तक कि ज्वेलेड डिज़ाइन देखने में काफी अच्छे लगते हैं। इसके अलावा, फ्लोरल हेयर पिन भी ईद पर आपके लुक को खास बना सकती हैं। एक ट्रेडिशनल लुक के लिए आप बन के चारों ओर गजरा लपेटें। वहीं, सॉफ्ट, रोमांटिक वाइब के लिए चोटी या हाफ-अप हेयरस्टाइल के साथ फूल पिन करें। इसके अलावा, खुले कर्ल में छोटे-छोटे फ्लोरल पिन भी लगा सकते हैं।
स्टेटमेंट हेडबैंड
ईद पर अगर आप एक ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो ऐसे में स्टेटमेंट हेडबैंड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें भी आपको मार्केट में कई तरह की वैरायटियां मिल जाएंगी। मसलन, एलीगेंट लेकिन मिनिमलिस्टिक लुक के लिए आप पर्ल स्टडिड हेडबैंड का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, अगर आप अपने लुक में ग्लैमर एड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बीडेड या क्रिस्टल हेडबैंड को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। अगर आपने ईद पर फ्यूजन आउटफिट पहनने का मन बनाया है तो ऐसे में आप एंब्रायडिड या मैटेलिक हेडबैंड को स्टाइल करने का मन बनाएं।
