MAKEUP REMOVER

Home Made Makeup Remover: खूबसूरत दिखने के लिए हम सभी महिलाएं मेकअप करती हैं। इतना ही नहीं, ओकेजन व आउटफिट के अनुसार हम अलग-अलग तरह के मेकअप स्टाइल को ट्राई करते हैं। मेकअप आपकी कमियों को छिपाने और नेचुरल ब्यूटी को और भी ज्यादा निखारने में मदद करता है। हालांकि, यह देखने में आता है कि हम मेकअप करते समय तो बहुत अधिक सावधानी बरतती हैं, लेकिन उसे रिमूव करते समय काफी लापरवाह हो जाती हैं।

MAKEUP REMOVER

लेकिन मेकअप करने के साथ-साथ उसे रिमूव करना भी उतना ही अहम् होता है। हमेशा यह सलाह दी जाती है कि रात को सोने से पहले मेकअप को अवश्य रिमूव करना चाहिए। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहती है। यूं तो मार्केट में कई तरह के मेकअप रिमूवर मौजूद हैं, लेकिन कभी-कभी इसमें मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर पर ही मेकअप रिमूवर बनाएं और मेकअप को क्लीन करें। यह आपकी स्किन के लिए भी काफी अच्छा है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही मेकअप रिमूवर बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

बनाएं ऑयल बेस्ड मेकअप रिमूवर

MAKEUP REMOVER

जब भी डबल क्लींजिंग की बात होती है तो उसमें ऑयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है। ऑयल बेस्ड मेकअप रिमूवर की खास बात यह है कि यह आपके जिद्दी मेकअप को भी आसानी से रिमूव करता है।  इस मेकअप रिमूवर की मदद से आप सिर्फ अपने चेहरे ही नहीं, बल्कि आई मेकअप को भी आसानी से रिमूव कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/3 छोटा चम्मच कैस्टर ऑयल
  • 2/3 छोटा चम्मच जैतून का तेल
  • एक छोटी बोतल

मेकअप रिमूवर बनाने का तरीका-

  • इस मेकअप रिमूवर को बनाने के लिए कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल को एक साथ मिक्स करें।
  • अब आप इसे बोतल में डालें और मिक्स करें।
  • अब आप एक कॉटन पैड पर इस ऑय को लें और अपनी स्किन पर लगाएं। आप इसे 1 से 2 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • अब आप गर्म पानी में एक कपड़े को डिप करें और हल्का निचोड़ लें।
  • अब इस कपड़े को अपने चेहरे पर रखें और फेस को स्टीम दें।
  • आप इसे एक मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद आप अपने चेहरे को क्लीन करें।

जोजोबा ऑयल से बनाएं मेकअप रिमूवर

MAKEUP REMOVER

जोजोबा ऑयल को एक बेहद ही अच्छा मेकअप रिमूवर माना जाता है। इस मेकअप रिमूवर की खास बात यह है कि यह हर स्किन टाइप के लिए अच्छा है। यह मेकअप को क्लीन करने के साथ-साथ आपकी स्किन को मॉइश्चराइज और पोषण प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा कप जोजोबा ऑयल
  • 4-5 बड़े चम्मच गुलाब जल
  • कांच की बोतल

मेकअप रिमूवर बनाने का तरीका-

  • मेकअप रिमूवर बनाने के लिए सबसे पहले एक बोतल में गुलाब जल भर लें।
  • अब इस बोतल में आधा कप जोजोबा तेल डालें।
  • आप बोतल को अच्छी तरह हिलाएं। आपका होममेड मेकअप रिमूवर बनकर तैयार है।
  • अब आप एक कॉटन पैड को घोल में भिगोएं और मेकअप को आसानी से रिमूव कर दें।
  • ठंड के मौसम में आप इस मेकअप रिमूवर में एक कैप्सूल विटामिन ई ऑयल की भी डाल सकती हैं।

एलोवेरा जेल से बनाएं मेकअप रिमूवर

MAKEUP REMOVER

एलोवेरा जेल ना केवल मेकअप को रिमूव करता है, बल्कि आपकी स्किन को सूदिंग अहसास भी देता है। इसलिए, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप इस मेकअप रिमूवर को बनाने व इस्तेमाल करने पर विचार कर सकती हैं। एलोवेरा जेल से बना यह मेकअप रिमूवर हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल माना जाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा कप एलोवेरा जेल
  • आधा कप कच्चा शहद
  • दो बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
  • कांच का कंटेनर

मेकअप रिमूवर इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इस मेकअप रिमूवर को बनाने के लिए सबसे पहले आप कंटेनर में एलोवेरा जेल और कच्चा शहद डालकर मिलाएं।
  • अब आप इस मिश्रण में दो बड़े चम्मच तेल को डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • आप इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और इसे फ्रिज में स्टोर करें।
  • अब आप इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और एक से दो मिनट के लिए त्वचा की मसाज करें।
  • अंत में, आप पानी की मदद से अपनी स्किन को साफ करें।

विच हेज़ल की मदद से बनाएं मेकअप रिमूवर

MAKEUP REMOVER

विच हेज़ल को इसके एंटी-इन्फ्लमेट्री और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि एक्ने प्रोन स्किन के लिए इस मेकअप रिमूवर को काफी अच्छा माना जाता है। इतना ही नहीं, रूखी स्किन की महिलाएं भी इस मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप इस मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करने से बचें। इससे आपकी स्किन में इरिटेशन हो सकती है।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा कप विच हेज़ल
  • आधा कप पानी
  • एक कांच का कंटेनर

मेकअप रिमूवर बनाने का तरीका-

  • मेकअप रिमूवर बनाने के लिए आप पहले एक छोटा कंटेनर लें।
  • अब आप इसमें बराबर मात्रा में विच हेज़ल और पानी मिलाएं।
  • अब आप इसे अच्छी तरह मिक्स करें और कॉटन बॉल को इसमें डिप करंे।
  • अब आप मेकअप हटाने के लिए इसे धीरे से अपने चेहरे या आंखों पर सर्कुलर मोशन में लगाएं।
  • अंत में आप अपने चेहरे को वॉश करें।

तो अब आप भी घर पर ही इन मेकअप रिमूवर को बनाएं और नेचुरल तरीके से अपने मेकअप को साफ करें। इससे आपकी स्किन भी हमेशा हैप्पी-हैप्पी रहेगी।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...