आप बेहद ख़ूबसूरत हैं और इसमें कोई दोराय नहीं।
पर कभी कभी इस ख़ूबसूरती को लग जाती है किसी की नज़र। और इस नज़र को उतारना हर गृहलक्ष्मी को आना चाहिए।

सुबह से लेकर रात तक होते बेहिसाब तनाव, इधर भागना, उधर दौड़ना, घर के काम, घरवालों के काम, पति, बच्चे, बड़े-छोटे सबकी इच्छाएं पूरी करने की जद्दोजेहद, कभी ख़ुशी, कभी ग़म, कभी लड़ाई, तनाव में नींद की कमी और न जाने क्या क्या मानसिक और शारीरिक धूप-छाँव-पानी-पथ्थर झेलता है हमारा शरीर। और इसका असर सबसे पहले पड़ता है हमारे शरीर पर। चूँकि हमारे चेहरे की त्वचा बेहद सूक्ष्म और संवेदनशील होती है, चेहरा ही दिखाने लगता है हमारे मन का हाल। देखते ही देखते कुछ दिनों में आँख के नीचे हो जाते हैं काले घेरे जो समय के साथ और भी गहरे होते रहते हैं।
आँखों के नीचे काले घेरे हमें समय से पहले ही थका हुआ और बूढ़ा दिखने को मजबूर कर देते हैं। हम औरों को और खुद को भी अब उतने सुन्दर नहीं दिखते।
घबराईये मत। इससे निजात पाने का तरीका है हमारे पास। पानी की मात्रा बढ़ा दीजिये। नियमित आहार लीजिये। खुली हवा में योग कीजिये। और सही मेकअप का प्रयोग कीजिए। सही मेकअप, कैसे? हम बताते हैं-
हमारे पास है एक बहुत आसान तरीका जिससे आप छुपा सकते हैं इन काले घेरों को और वो भी आपके पास रखी एक बहुत ही प्यारी वस्तु से। आपकी प्यारी और दिल के बेहद करीब लाल लिपस्टिक। जी हाँ, ये बिलकुल मुमकिन है।
जानिये लाल लिपस्टिक को कंसीलर के रूप में इस्तेमाल करने का सरल तरीका-
सबसे पहले आँखों के नीचे प्राइमर का उपयोग करें, हलके हाथों से प्राइमर को लगाएं। मेकअप से पहले, मेकअप उतारने के बाद और सोने से पहले आँख के नीचे और ऊपर हमेशा एक अच्छे प्राइमर या आँखों की क्रीम से हलके हाथों से मसाज करना अच्छा होता है।
फिर आँख के नीचे फाउंडेशन को लगाएं। आप फाउंडेशन का प्रयोग पूरे चेहरे पर भी कर सकती हैं। इससे चेहरा एक जैसे रंग का दिखेगा।
अब समय है आँखों के नीचे लाल लिपस्टिक लगाने का। याद रखें, गोरी त्वचा के लिए नारंगी टोन की लिपस्टिक बेहतर काम करती है। और हमारी भारतीय गहरी रंग की त्वचा के लिए लाल रंग बिलकुल सही है। लिपस्टिक को टैप कर के आँखों के नीचे लगाएं। या आप लिपस्टिक लगाने के लिए कंसीलर ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। हमेशा याद रहे कि ये लाल रंग आप सिर्फ उसी जगह लगाएं जहाँ पर काले घेरे हैं, न कि पूरी आँखों के नीचे।
आँखों के नीचे लाल लिपस्टिक लगाने के बाद अब इसे ब्लेंडर से पोंछ डालिये। अब इस पर कंसीलर लगाएं। आप चाहें तो सिर्फ बीबी क्रीम का प्रयोग भी कर सकते हैं। अंत में कॉम्पैक्ट पाउडर को लगाएं और अतिरिक्त पाउडर को हटाने के लिए हलके हाथों से ब्रश का इस्तेमाल करें।
बस फिर क्या, हो गयीं आप तैयार। और वो भी कितने कम समय में। है न आसान लाल लिपस्टिक से आँखों के नीचे काले घेरे हटाना।
तो, तैयार हो जाईये, उनकी नज़र तो आप पर से हटेगी ही नहीं।
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com
