आधुनिक समय में लोग फेंगशुई यंत्र के प्रति विशेष रुचि लेने लगे हैं। माना जाता है कि विंड चाइम में पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करने की क्षमता होती है जो अपने साथ गुडलक और कामयाबी लाती है। लेकिन यह बात पूरी तरह सही नहीं है। अगल विंड चाइम लगाते समय फेंगशुई के नियमों की अनदेखी की जाय तो यह गुड की बजाय बैडलक भी लाता है। दरअसल, विंड चाइम एक पॉपुलर फेंगशुई यंत्र है जो देखने में काफी खूबसूरत होता है। इससे जीवन में काफी असर पड़ता है लेकिन विंड चाइम लगाने के लिए कुछ खास बातों का ख्याल रखना ज़रूरी होता है। इसे उपयोग में लाने के कई तरीके होते हैं और विंड चाइम के द्वारा हम अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर पाजिटिविटी भर सकते है। 

आइए जानते हैं, इससे जुड़ी कुछ खास बातें

कभी भी भूलकर किचन और पूजा घर में विंड चाइम नहीं लगाने चाहिए। ऐसा करने से घर की महिलाओं की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। विंड चाइम को ऐसी जगह पर लगाना बेहतर होता है जहां से वायु का प्रवेश हमेशा घर में होता रहता है जैसे मुख्य द्वार के आस पास।

घर के दरवाजे या फिर बड़े कमरे में कभी भी छोटी विंड चाइम नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर नहीं जाती है। 

विंड चाइम्स अलग अलग धातुओं से तैयार की जाती है। जैसे लकड़ी, लोहे या स्टील। लेकिन इसको घर में टांगने के लिए भी अलग.अलग दिशाएं होती है। घर की पश्चिम और उत्तर दिशा में टांगने के लिए धातु से बने विंड चाइम सही रहते हैं जबकि पूर्वी और दक्षिण दिशा के लिए लकड़ी और मिट्टी के बने विंड चाइम बेस्ट हैं।

अगर आप चाहते है कि घर में विंड चाइम गुडलक और तरक्की लाए, तो ध्यान रखें कि विंड चाइम मोटी और कानों को चुभने वाली आवाज़ की बजाय मीठी आवाज़ करने वाला हो। 

विंड चाइम में उसकी रॉड की संख्या भी बहुत मायने रखते है। हर किसी को अपनी मनोकामना के अनुसार ही विंड चाइम की रॉड संख्या चुननी चाहिए। जैसे लंबी बीमारियों से बचाव के लिए 5 रॉड वाली विंड चाइम लगाना सबसे अच्छा होता है।

घर या दुकान में शांति स्थापित करने और किसी भी तरह के कलेश से बचने के लिए 2 या 3 रॉड वाली विंड चाइम सबसे अच्छा माना जाता है।

विंड चाइम को कहां टांगा जाएं

सामान्य तौर पर विंड चाइम को घर के बाहर ही टांगा जाता है ताकि हवा के चलने पर यह हिले और मधुर आवाज कर सके। यदि आप घर के अंदर विंड चाइम टांगना चाहते हैं तो याद रखे कि वह थोड़ी छोटी हो ताकि पंखे की हवा चलने पर भी उससे मधुर आवाज आ सके। 

वास्तु सम्बन्धी यह आलेख आपको कैसा लगा ?  अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही  वास्तु से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें- editor@grehlakshmi.com

ये भी पढ़े

किस रंग की दीवारे लाती है पैसा और खुशहाली