YouTube video
 

 14 दिसम्बर 2001 में आई कभी ख़ुशी कभी गम के 14 वर्ष बाद दिलवाले फिल्म के साथ शाहरुख़ और काजोल की हिट जोड़ी की वापसी हो रही है। ये फिल्म 18 दिसम्बर को रीलीज़ हो रही है। 14 वर्ष के बाद भी दर्शको में शाहरुख और काजोल के लिए आज भी उतना ही चार्म बरक़रार है और उन्हें एक साथ फिर से बड़े परदे पर देखने की बेसब्री भी। जनम जनम के इस सॉन्ग में काजोल बेहद ही खूबसूरत लग रही है और वही शाहरूख अपने एवरग्रीन अंदाज में नजर आये।