दिलवाले की कहानी– कहानी है राज (शाहरुख खान) की है जो गोवा में अपने छोटे भाई के साथ रहता है। इसके ठीक 15 साल पहले राज बुल्गारिया मे था। और इसी समय कुछ ऐसी खास वजह से राज को बुल्गारिया छोड़कर गोवा आना पड़ता है। यहीं पर राज और मीरा की मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लग जाते हैं। लेकिन एक बार फिर एक ट्विट्स्ट किसी वजह से दोनों के बीच दूरियां आ जाती हैं। लेकि 15 साल बाद सालों के बाद वीर (वरुण धवन) और उसकी गर्लफ्रेंड इशिता (कृति सैनन) की वजह से  राज और मीरा की दोबारा मुलाकात होती है। लेकिन इस वक्त मीरा बदल चुकी होती है। आगे की कहानी में थोड़ा सस्पेंस इसलिए ताकि आप अपना वीकेंड दिलवाले के साथ एंजॉय करें। 

दिलवाले का दम

लंबे वक्त बात शाहरुख और काजोल की जोड़ी ने दर्शकों को काफी अट्रैक्ट किया है। एक बार फिर दिलवाले राज नजर आ रहे हैं सिमरन (आज की मीरा) के साथ। किंग ऑफ रोमांस का जादू एक बार फिर चल गया। 

वरुण-कृति का जलवा

जहां एक तरफ शाहरुख और काजोल को देखकर आप सबको एक बार फिर कुछ कुछ होगा वहीं वरुण और कृति भी अपने न्यू रोमांस से कर रहे हैं आप सभी को एंटरटेन

डायरेक्शन

अगर फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हों तो यकीनन आपको बेफिक्र होना चाहिए क्योंकि उनकी मसाला फिल्में लाजवाब होती हैं। तो एक बार फिर रोहित ने अपना काम बखूबी किया है।

म्यूजिक

फिल्म के सभी गाने चार्टबस्टर्स में पहले ही शुमार थे। प्रीतम का म्यूजिक कमाल का है। हिप हॉप मनमा इमोसन, कभी ना कहना अलविदा खूबसूरत गाने बन पड़े हैं। 

बॉक्सऑफिस पर जलवा

जिस तरह से दिलवाले के लिए थियेटर में टिकट खिड़की पर भीड़ उमड़ रही है उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि आने वाले हफ्ते में दिलवाले अच्छी कमाई का रिकॉर्ड बना लेगी। 

 रेटिंग

 हमारी तरफ से दिलवाले को मिलते हैं। 3.5 स्टार