त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए आप त्वचा के अनुरूप फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे-
त्वचा के अनुसार फेस मास्क
शुष्क त्वचा के लिए
- आधा तरबूज, 2 छोटे टुकड़े पपीते के, केला और थोड़ी सी मलाई लें। सबसे पहले चेहरा धोकर भाप लें। फिर सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला कर एक पेस्ट बना लें और इससे चेहरे पर लगाकर मसाज करें। 15-20 मिनट तक इसे लगाएं रखें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- स्ट्रोबेरी को कद्दूकस करके मट्ठेया फिर स्टार्च के साथ अच्छी तरह मिला लें और चेहरें पर लगाएं। शुष्क त्वचा में जान आ जाएगी।
- मलाई में थोड़ा नींबूका रस मिलाकर उसमें थोड़ी हल्दी मिलाकर त्वचा पर लगाएं। इससे त्वचा में ताजगी आ जाएगी।
तैलीय त्वचा के लिए
- एक सेब को छीलकर कद्दूकस कर लें। उसमें थोड़ा दूध या मलाई लगाकर लेप बनाएं और चेहरे पर लगाएं।
- उबला आलू, टमाटर, पपीता, ककड़ी सबका गूदा लेकर एक पेस्ट बना लें और उसे चेहरे पर मसाज की तरह लगाइए। इससे चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल कम होगा और त्वचा सुंदर हो जाएगी।
- आधा कप अनार का रस और आधा कप अनार का गूदा, दोनों अलग-अलग रख लेंफिर रूईके फाहेसे रस को चेहरे व गर्दन पर लगाएं। तीन मिनट लगा रहने दें। अब गूदे को चेहरे पर अच्छी तरह रगड़े और कुनकुने पानी से धो लें। इस प्रयोग से त्वचा की चमक और बढ़ जाएगी।
सामान्य त्वचा के लिए
- पपीते को छीलकर गूदा निकाल लें। इसे चेहरे व गर्दन पर 10 मिनट तक लगाएं रखें, इसके बाद चेहरा धो लें।
- इस मौसम में मिलने वाले-फल-तरबूज ककड़ी, पपीता आदि का थोड़ा गूदा लेकर उसमें दो बूंद ग्लिसरीन लेकर मिला लें और चेहरे पर लगाएं।इससे सामान्य त्वचा कभी किसी त्वचा समस्या का शिकार नहीं होती।
संवेदनशील त्वचा के लिए
- पपीता या केला लेकर मैश कर लें और मट्ठे के साथ मिलाकर लगाएं इससे संवेदनशील त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा।
- एक चम्मच जौ का आटा, चुटकी भर शहद, अंडे की सफेदी और थोड़ी हल्दी। इस मिश्रण को आपस में मिलाकर 8 मिनट तक चेहरे पर मालिश करें। और चेहरा धो लें।
- दो टेबल स्पून गुलाबजल मेंदो बड़े चम्मच चंदन पाउडर डालकर लेप तैयार करें। इसे चेहरे पर आधा घंटा लगाएं। फिर चेहरा धो लें।
- यदि रोमछि द्रबड़े हो गए हों तो थोड़ा सा चावल का आटा मिला लें, उसमें शहद और अंडेकी सफेदी मिलाएं। इसे चेहरे पर मलें।
- जौ का आटा और बादाम पीसकर थोड़ा सा पानी मिलाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। यह उबटन ब्लैक हेड की समस्या दूर करता है।
- मक्के और जौ का आटा लेकर गरम पानी में पेस्ट बनाएं और गरम-गरम ही चेहरेपर लगाएं। 20-30 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद एस्ट्रीजेंट अप्लाई करें। इससे त्वचा खूबसूरत होती है।
