विंटर स्किन केयर टिप्स सर्दी के मौसम में त्वचा सम्बंधित समस्याओं से बचने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट अमिता गोयल बता रही हैं त्वचा की देखभाल के कुछ आसान टिप्स –
- दिन में दो से तीन बार चेहरे को साधारण पानी से धोएं या क्लींजर से साफ करें।
- इसके बाद क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा कोमल बनी रहे।
- घरेलू उपचार के तौर पर फटी हुई त्वचा को ठीक करने के लिए आप मलाई लगाएं और 1 घंटे बाद धो दें।
- एलोवेरा जैल भी त्वचा के लिए काफी प्रभावकारी है। तो आप इसे भी शरीर और चेहरे पर लगाएं और 1 घंटे के बाद धो दें।
- इस मौसम में आप क्रीमी बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।
- आप स्नान से पहले ऑयल से बॉडी मसाज भी कर सकती हैं।
- अगर आप स्क्रब का इस्तेमाल कर रही हैं तो सॢदयों में सप्ताह में एक ही बार करें।
ये भी पढ़ें
