अक्टूबर के महीनें में इस बार कई सारे उत्सव हैं, जो कि हमारें लिए काफी महत्व रखते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही नवरात्रि और दुर्गा पुजा समाप्त हुई है और अब जल्द ही करवा चौथ और दिवाली आने वाली है। जिनकी तैयारियां आपने अभी से शुरू भी कर दी होगी।   
इन त्योहारों पर खास दिखने के लिए अगर आपने शॉपिंग शुरू कर दी है। तो अपने आप को परफेक्ट लुक देने के लिए अपनी एसेसरीज में एक चीज़ और जोड़ लीजिए। जी हां, इस बार आप अपने आप को यूनिक दिखाना चाहती हैं तो अपने कपड़ों के साथ-साथ अपनी एसेसरीज पर भी खास ध्यान दीजीए। क्योंकि बगैर उसके आपका लुक अधूरा है।
अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस का़जोल देवगन ने दुर्गा पुजा पर खूबसूरत साड़ी के साथ एक प्यारा सा पोटली बैग कैरी किया था। जिससे वह पुजा में और भी अट्रैक्टिव लग रही थीं। तो अगर आप भी अपना लुक खास और अट्रैक्टिव चाहतीं हैं तो आप भी काजोल की तरह अपनी साड़ी, लहंगा, सूट या गाउन के साथ पोटली बैग कैरी कर सकती हैं। 
View this post on Instagram

Side to side … day to day .. Happy Navami to one and all. #durgapuja #dressuptime #alliswell

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

हम पोटली बैग आपको इसलिए भी लेने की सलाह देंगे क्योंकि करवा चौथ और दिवाली जैसे जगमगाते त्यौहारों पर चमचमाती चीज़े ही अच्छी लगती हैं। और ऐसे में पोटली बैग्स इन फेस्टिवल लुक को पूरा करने के लिए परफेक्ट है। इससे आपकी खूबसूरती में और भी चार-चांद लग जाएंगे। 

इन पोटली बैग में आपको कई कलर और डिजाइन मिल जाएंगे, देखिए तस्वीरें- 

यह भी पढ़ें –ट्रेंडी ‘हार्टशेप’ ज्वैलरी

आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com