रिफ्रैशिंग फ्लावर्स
ताजे फूलों से ज्यादा आप को और कोई तरोताजा नहीं रख सकता। चाहे कोई भी किस्म का फूल हो ,हर फूल में एक अनोखी खुशबू होती है जो आपको हर पल खुशनुमा बनाए रखती हैं। वैसे तो मार्केट में आपको बहुत सी खुशबू में परफ्यूम मिल जाएंगे। अपने मन और पसंद के मुताबिक आप अपने लिए खुशबू का चुनाव कर सकती हैं। फूलों के अंदर नरिश मेंट प्रॉपर्टीज होती हैं। जो आपकी स्किन को भी भरपूर पोषण देती हैं और साफ्टनेस भी बरकरार रखती हैं। मूड स्विंग के दौरान, हैप्पी फीलिंग जगाने वाले फूल ही होते हैं। तभी तो लोग अपने घरों और ऑफिस में फूलों से सुसज्जित गुलदस्ता प्रयोग करते हैं। लैवेंडर कुछ गिने-चुने फूलों में से एक है। जो आप को हर पल खुश नुमा बनाए रखता है।
लविंग रोजमेरी
रोजमेरी अपनी एंटीबैक्टीरियल क्वालिटी की बदौलत लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। रोजमेरी से बना परफ्यूम आपको खुशबू दार तो लगता ही है साथ ही आपकी स्किन से हार्मफुल बैक्टीरिया यानी किटाणुओं को दूर करता है। बहुत से शैम्पू और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी रोजमेरी का इस्तेमाल भरपूर मात्रा में किया जाता है। रिफ्रेशिंग होने की वजह से आपको हर तरह की स्ट्रेस से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। यही नहीं रोजमेरी के फूल आपकी बॉडी आर्डर को भी खुशबूदार बनाकर रखते हैं।
ये भी पढ़ें-
हेयर स्टाइलिंग के दौरान न करें ये 5 गलतियां
