आजकल नेल एक्सटेंशन खूब चलन में है।  यह परमानेंट मेकअप का हि‍स्सा है। इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से नाखूनों को कोई भी शेप दे सकती  हैं और उन्हें खूबसूरत बना सकती हैं। लेकिन अर्टिफिशियल तरीके से नेल एक्सटेंशन कराने के लिए आपको टाइम के साथ मनी का मैनेजमेंट भी करना होता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ स्टेप्स जिन्हें आजमाकर आप घर पर ही नेल एक्सटेंशन कर सकती हैं। 
  • नेल एक्सटेंशन करने से पहले नाखूनों को अच्छी तरह से साफ कर लें । इसके बाद नाखूनों के पुश अप और क्यूटिकल्स को क्लीन करें। 
  • इसके बाद नेल्स को ट्रिंम और फाइल करें जिससे नेल्स पर एक्सटेंशन को आसानी से चिपकाया जा सके। 
  • नेल को फाइलर से फाइल करने के बाद नेल बफ से थोड़ा सा रफ करें ताकि इस पर एक्सटेंशन आसानी से चिपकाया जा सके। 
  • नेल्स को  नेल बफर के साथ साफ करने के बाद इस पर प्राइमर लगाने से पहले एसीटोन के साथ साफ करें।  जिससे नाखूनों पर माइश्चराइजर साफ हो जाए। 
  •  नाखूनों का साइज इस हिसाब से रखा जाता है कि ग्लू स्किन पर न चिपके। इसके बाद एकरेलिक लिक्विड को पाउडर में मिक्स करके बेस तैयार करें। इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें ताकि बेस बनाने में कोई गड़बड़ी न हो जाए। 
  • एकरेलिक लिक्विड को नाखूनों पर बहुत सावधानी से लगाया जाना चाहिए  ताकि इसमें किसी तरह के बुलबुले न बनें। इसके बाद ब्रश की मदद से अतिरिक्त लिक्विड को साफ कर दिया जाता है। इसे बहुत ही स्मूथ तरीेके से अप्लाई किया जाता है, जरूरत पड़ने पर इसके ऊपर एक और लेयर चिपकाई जाती है। 
  • जब यह सूख जाए तो नेल्स को दोबारा फाइल और बफर के साथ स्मूथ करें । इसके बाद नाखूनों को अपने मनपसंद नेलपॉलिश के साथ सजाएं। 

ये भी पढ़ें –

नेचुरली स्ट्रॉन्ग नेल्स चाहिए तो याद रखिए ये टिप्स व ट्रिक्स

नेल्स की खूबसूरती नेल आर्ट

अट्रैक्टिव नेल्स के लिए ऐसे रखें अपने क्यूटिकल्स का ख्याल

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं