हमारा समाज भले ही बेटियों को सुरक्षित और बेहतर माहौल देने में असमर्थ साबित हो रहा है, पर वहीं दूसरी तरफ बेटियों की हौसलों की उड़ान देखते ही बन रही है, जिसका हालिया परिचय बनी है बिहार की शिवांगी। जी हां, 24 वर्षीय शिंवागी ने नौ सेना की पहली महिला पायलट बन ना सिर्फ अपने राज्य का नाम गौरवान्वित किया है, बल्कि उन्होने सभी लड़कियों के हौसलों को एक नई उड़ान दी है। चलिए आपको शिवांगी और उनके इस उपलब्धि के बारे जरा विस्तार से बताते हैं।

विमान डोर्नियर-228 को उड़ाएंगी शिवांगी

दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली लेफ्टिनेंट शिवांगी को प्रारंभिक प्रशिक्षण के बाद पिछले साल जून में वाइस एडमिरल एके चावला ने औपचारिक तौर पर नौसेना में शामिल किया था। इसी 2 दिसम्बर को शिवांगी ने अपना ये ऑपरेशन प्रशिक्षण पूरा कर कोच्चि बेस पर ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शिवांगी निगरानी विमान डोर्नियर-228 को उड़ाएंगी, जोकि हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है।

बचपन में हेलीकॉप्टर को उड़ते देख लिया था पायलट बनने का संकल्प

जी हां, बचपन में आकाश में उड़ते हेलीकॉप्टर को देख पायलट बनने का संकल्प लिया था । बात करें शिवांगी के शिक्षा कि तो इन्होने मुजफ्फरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद सिक्किम मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान से बीटेक किया। इसके बाद शिवांगी ने 27 एनओसी कोर्स के तहत एसएसी (पायलट) परीक्षा उत्तीर्ण कर नेवी में कमीशन हासिल किया।अपनी इस उपलब्धि पर शिवांगी का कहना है कि वह इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहीं थी और अब वो तीसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा करने की तैयारी में हैं।

गौरतलब है कि आज यानि कि 4 दिसम्बर को भारतीय नौसेना दिवस है, जोकि 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में विजय के जश्न के तौर पर हर साल मनाया जाता है। ऐसे में शिवांगी की इस उपलब्धि के साथ ये जश्न और भी गैंड हो चुका है।