बटाटा वड़ा बनाना हो, आलू की टिक्की का स्वाद लेना हो या फिर बच्चों की पसंदीदा बर्गर की रेसिपी ट्राई करनी हो आलू का इस्तेमाल सभी जगह किया जाता है। लेकिन आलू से त्वचा की खूबसूरती को भी कई गुना तक बढ़ाया जा सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं आलू से बने कुछ ऐसे फेस पैक्स जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी बेजान त्वचा में जादुई ग्लो पा सकती हैं।

आलू और अंडे का पैक
सामग्री :एक अंडे का सफ़ेद भाग और 1 आलू का रस।
विधि :एक बर्तन लें और इसमें अंडे के सफ़ेद भाग में आलू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चहरे और गर्दन पर लगाएं। जब पैक सूख जाए मतलब लगभग 20 मिनट के बाद इसे पानी से अच्छी तरह से धो लें। इस फेसपैक को लगाने से चेहरे के पोर्स टाइट हो जाते हैं और त्वचा में निखार आ जाता है।

आलू और मुल्तानी मिट्टी
सामग्री :1 आलू का पेस्ट और 3 से 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर।
विधि :आलू को छीलकर इसका महीन पेस्ट बना लें और इस पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिलाएं। इसमें पानी की जगह गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन की त्वचा में अच्छी तरह मिलाएं।लगभग आधे घंटे के बाद चेहरा पानी से धो लें। अगर आपको मुहासों की समस्या है तो ये पैक आपके लिए अत्यंत लाभकारी है।

आलू और हल्दी का फेसपैक
सामग्री :1 आलू , 1 /4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
विधि :1 आलू को कद्दूकस करके इसमें 1 /4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें । बाद में चेहरा पानी से साफ कर लें। इस फेसपैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

आलू और दूध
सामग्री : 1 आलू , 2 छोटा चम्मच कच्चा दूध
विधि :1 आलू को छीलकर उसका रस निकाल लें और इसमें दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करके कॉटन की मदद चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरा नार्मल पानी से धो लें। सप्ताह में तीन बार इसे लगाने से चेहरे पर निखार आ जाएगा।
