कई अभिभावक अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल और संस्थान काफी सोच-समझकर चुनते हैं इसके लिए उनके पास एक ऑप्शन बोर्डिंग स्कूल भी होता है l बोर्डिंग स्कूल एक तरह से आवासीय विद्यालय होता है जहां अव्वल शिक्षा के साथ रहने खाने-पीने और ट्यूशन की सुविधा भी बच्चों के लिए उपलब्ध होती है l भारत में ऐसे कई टॉप बोर्डिंग स्कूल्स हैं जो माता-पिता की पहली पसंद हैं l आइए जानते हैं कुछ ऐसे बोर्डिंग स्कूलस के बारे में –
दून स्कूल, देहरादून

दून स्कूल का नाम देहरादून में स्थित देश के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में आता है l इसकी स्थापना सन 1935 में की गई थी और यह एक ऑल बॉयज स्कूल है l स्कूल में छात्रों को आईबी (IB), आईसीएसई (ICSE) और आईजीसीएसई (IGCSE) बोर्ड के माध्यम से पढ़ाया जाता है l
वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून

सन 1957 में स्थापित यह स्कूल भी देहरादून में ही है l यह ऑल गर्ल्स स्कूल है जो भारत में लड़कियों का सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूल माना जाता है l यह स्कूल अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के अलावा छात्रों को अतिरिक्त गतिविधियों के बढ़ावा देने के लिए भी प्रसिद्ध है
मेयो कॉलेज, अजमेर

यह भारत का सबसे पुराना आल बॉयज बोर्डिंग स्कूल है जिसकी स्थापना 1875 में हुई थी l यहां सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाया जाता है lयह छात्रों को दी जाने वाली खेल सुविधाओं के लिए विख्यात है I
लॉरेंस स्कूल, सनावर
यह स्कूल सन 1847 में हिमाचल प्रदेश में स्थापित किया गया था अपने इतिहास, प्रभाव और रिचनेस के कारण यह एशिया के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों की गिनती में आता है l यह एक कोएड स्कूल हैl यहां सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाया जाता है I
कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी वेवरली, मसूरी
यह लड़कियों का बोर्डिंग स्कूल है जहां कैथोलिक और नॉन कैथोलिक दोनों बर्थ की छात्राएं पढ़ती हैं l इस स्कूल की स्थापना सन 1845 में हुई थी l यहां सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाया जाता है इसकी फैकल्टी और एजुकेशनल प्रोग्राम काफी सराहे जाते हैं l
सिंधिया स्कूल, ग्वालियर

लड़कों के इस बोर्डिंग स्कूल का नाम भारत के टॉप बोर्डिंग स्कूल में से एक है l यहां सीबीएसई के द्वारा पढ़ाया जाता है l यह स्कूल ग्वालियर के किले पर स्थित है और अपने मनमोहक वातावरण के लिए जाना जाता है I
सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी

आईसीएसई परिषद से संबंध भारत के उत्तराखंड राज्य में मसूरी में यह एक प्रमुख बोर्डिंग स्कूल है l स्कूल एक अखिल लड़कों के आवासीय और गैर आवासीय संस्थान 400 एकड़ में फैला हुआ है l 1853 में कैप्युचीन ब्रदर्स द्वारा स्थापित किया गया था l
सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर
यह स्कूल 1956 में सिर्फ तीस स्टूडेंट के साथ शुरू हुआ था और इसे महाराज जीवाजीराव सिंधिया और भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के सामने खोला गया था l यह लड़कियों का बोर्डिंग स्कूल है और यहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं l
वुड स्टॉक स्कूल, मसूरी
यह भारत के टॉप टेन बोर्डिंग स्कूलों में से एक है जो कि उत्तराखंड के मसूरी से 1 किलोमीटर की दूरी पर 250 एकड़ के परिसर में फैला हुआ है l इसकी स्थापना 1854 में हुई थी l यह भारत ही नहीं बल्कि विदेशी बोर्डिंग स्कूलों में भी अपनी स्थिति रखता है l यह कैंब्रिज आईजीसीएसई और कॉलेज बोर्ड एपी परीक्षा का उपयोग करता है l
यह भी पढ़ेंः किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra
मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर, राजस्थान
मेयो गर्ल्स भारत में 1987 में स्थापित एक आल गर्ल बोर्डिंग स्कूल है स्कूल को भारत में लड़कियों के लिए सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूल का दर्जा दिया गया है l यह सीआईएससीई और सीएआईई कैंब्रिज बोर्ड से संबंध रखता है l
ऋषि वैली स्कूल, चित्तूर
भारत के सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूल में से एक 1926 में बहुत प्रसिद्ध दार्शनिक जिद्दू कृष्णमूर्ति द्वारा स्थापित यह बोर्डिंग स्कूल आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले मैं स्थित है जो मूर्ति की बौद्धिक दृष्टि पर केंद्रित है lयह आईएससी और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध है और एक सहशिक्षा ( लड़का, लड़की ) दोनों के लिए बोर्डिंग स्कूल है l
बिशप कॉटन स्कूल, शिमला
भारत का सबसे पुराना बोर्डिंग स्कूल में से एक द बिशप कॉटन स्कूल 1859 में बिशप जॉर्ज एडवर्ड लिंच कॉटन द्वारा स्थापित किया गया था l लड़कों के लिए इसे सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूलों में से एक माना जाता है l यह स्कूल आईसीएसई और आईएससी बोर्ड से संबद्ध है l
लगभग सभी बोर्डिंग स्कूल चरित्र निर्माण पर बहुत जोर देते हैं और इमानदारी, सम्मान और कड़ी मेहनत के मूल्यों को स्थापित करने का प्रयास करते हैं l बोर्डिंग स्कूल के स्नातक खुद को ईमानदारी और गरिमा के साथ ले जाने के लिए जाने जाते हैं
ज्यादातर लोग बोर्डिंग स्कूल में आजीवन दोस्त बनाते हैं l वह अपने सहपाठियों के साथ मजबूत बंधन बनाते हैं क्योंकि वह एक ही शैक्षिक यात्रा से गुजरते हैं l