Know About First International Trip- विदेश यात्रा करना हर किसी की बकेट लिस्ट का हिस्सा होती है। पहली बार विदेश यात्रा करना एक अलग अहसास और रोमांच तो है ही, लेकिन कई बार यह आपको घबराहट भी दे सकता है। विदेश यात्रा में खुलकर मजे तो किए ही जाते हैं, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि पहली बार यात्रा के दौरान कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है।
हालांकि यदि चीजों को सही ढंग से समझ लिया जाए तो पहली यात्रा आपके लिए सुखद अनुभव और यादगार बन सकती है। इयलिए यात्रा शुरू करने से पहले एक चेकलिस्ट तैयार करें जिसमें डेस्टिनेशन, होटल्स और ट्रेवल से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल शामिल करें। यदि आप भी पहली बार विदेश यात्रा की तैयारी करने जा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। चलिए जानते हैं विदेश यात्रा के दौरान किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
पासपोर्ट को रेडी रखें

यात्रा प्लान करने के साथ ही सबसे पहले अपना पासपोर्ट रेडी रखें। हालांकि अब तत्काल सेवाएं उपलब्ध हैं लेकिन आप लास्ट मिनट का इंतजार न करें। बहुत सारी इंटरनेशनल बुकिंग भी आपके पासपोर्ट का विवरण मांगती हैं इसलिए इसे पहले से तैयार रखें। एक बार जब आप अपना पासपोर्ट प्राप्त कर लेते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपको 4-5 कॉपीज की फोटोकॉपी मिल जाए। 4 अपने पास रखें और एक अपने परिवार वालों के पास छोड़ दें। जरूरत पड़ने पर ये काम आ सकती हैं। पासपोर्ट की कॉपी अपने बैग में रखने से आपको मदद मिल सकती है।
नियमों की जानकारी

हर देश के अपने नियम व कानून होते हैं। यात्रा शुरू करने से पहले अपनी डेस्टिनेशन की सही जानकारी हासिल करें। वहां क्या नियम फॉलो किए जाते हैं या वहां किस चीज पर कितना जुर्माना लगता है आदि। विदेशों में ट्रैफिक नियम काफी सख्त होते हैं इसलिए ट्रैफिक नियमों के बारे में पहले से जानकारी हासिल कर लें।
यह भी देखे-गर्मियों की छुट्टियों में करें माता रानी के इन पांच भव्य मंदिरों के दर्शन: IRCTC Temple Tour
बेसिक लैंग्वेज सीखें

हर देश में अंग्रेजी नहीं बोली जाती इसलिए जिस भी देश में जाने का प्लान है, वहां की बेसिक लैंग्वेज अवश्य सीखें। जिससे आप वहां बेसिक चीजों के बारे में पूछ सकें और जरूरत पड़ने पर मदद मांग सकें। रातों-रात कोई नहीं लैंग्वेज नहीं सीखी जा सकती इसलिए धीरे-धीरे इसका अभ्यास करें। दूसरे देश की लैंग्वेज समझने के लिए आप विभिन्न ऐप्स का भी सहारा ले सकते हैं।
करेंसी एक्सचेंज कराएं

जब पैसे को एक्सचेंज कराने की बात आती है, तो हो सकता है कि एयरपोर्ट सही जगह न हो। इसलिए पहले से बैंक जाकर अपनी करेंसी को एक्सचेंज कराएं। अंजानदेश में एयरपोर्ट पर आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है इसलिए विदेश जाने से पहले आप पूरी तैयारी कर लें।
ट्रेवल इंश्योरेंस लें

ट्रेवल इंश्योरेंस आपको एक्स्ट्रा कॉस्ट लग सकता है लेकिन जब आप मुश्किल में पड़ते हैं तो यह आपकी मदद कर सकता है। यात्रा के दौरान किस चीज की जरूरत पड़ जाए इसकी जानकारी किसी को नहीं होती इसलिए हर मुश्किल के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए। इंश्योरेंस कराना हमेशा फायदेमंद होता है। यदि यात्रा के दौरान आपका सामना खो जाए या गुम जाए तो आप क्लेम करके पैसे ले सकते हैं। दूसरे देश में ट्रेवल इंश्योरेंज काफी मदद कर सकता है।
वहां की संस्कृति सीखें

यदि आप अपनी पहली इंटरनेशनल यात्रा के दौराप परेशानी में नहीं पड़ना चाहते तो उस देश कर संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल करें। लोगों के साथ बाते करने और घुलने-मिलने के लिए वहां की संस्कृति के बारे में जानना जरूरी होता है। दूसरे देश में लोगों से बहसबाजी करने से बचें वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दूसरे देश की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप गूगल की सहायता ले सकते हैं साथ ही संबंधित बुक्स भी आपकी मदद कर सकती हैं।
