शादी
Life After Marriage

Life After Marriage- शादी किसी भी व्‍यक्ति के जीवन में सबसे बड़ा बदलाव होता है,चाहे वह इसके लिए कितना भी तैयार क्‍यों न हो। जब आप अपने जीवनसाथी के साथ रहना शुरू करते हैं तो परिवर्तन आपको थोड़े सरप्राइजिंग लग सकते हैं। कुछ आपको खुशी देंगे जबकि कुछ आपके धैर्य और विवेक को चुनौती दे सकते हैं। आप शादी में आने वाली चुनौतियों के प्रति कितने अनुकूल हैं और परिवर्तन के साथ कैसे तालमेल बैठाते हैं, ये आपके रिश्‍ते ही दिशा को दर्शाता है। यदि आप सोच रही है कि शादी के बाद होने वाले बदलावों से कैसे निपटा जाए, तो हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इन बदलावों से निपटने के लिए किन टिप्‍स को अपनाया जाए।

परिवर्तनों को अपनाएं

शादी के बाद की समस्‍याएं
Embrace the changes

हम सभी शादी के साथ आने वाले जीवन में बदलाव से डरते हैं। हम अपनी पहचान, अपनी स्‍वतंत्रता, जीने के तरीके और यहां तक कि अपने खाने की लिस्‍ट में भी बदलाव कर लेते हैं। हालांकि परिवर्तन ही जीवन का स्‍वाभाविक नियम है लेकिन एक स्‍मार्ट, गो-गेटर्स और शिक्षित महिलाएं होने के नाते, हमें अपने भागीदारों और परिवार के नए सदस्‍यों को अपने मूल्‍यों में बताना सीखना चाहिए ताकि वे उनका सम्‍मान करना सीखें। अपने नए रिश्‍तों को मजबूत बनाने के लिए अपने डर और असुरक्षा को अपनी ताकत में बदलें। परिवर्तन को प्‍यार, विनम्रता और आत्‍मविश्‍वास के साथ स्‍वीकार करें।

मतभेदों का सम्‍मान करें

जब दो अलग-अलग लोग एक साथ आते हैं तो एक पवित्र जीवन बनाने का वादा करते हैं। ऐसे में दोनों के मतभेद भी आते हैं लेकिन उन मतभेदों को रिश्‍तों पर हावी नहीं होने देना है। इसके बजाय चुनौतियों को सुलझाने के लिए एक टीम के रूप में मिलकर काम करना सीखें। आप दोनों हमेशा समस्‍या के खिलाफ होते हैं न कि एक दूसरे के खिलाफ। जिस तरह से आप सही तरीके से प्‍यार करना सीखते हैं, उसी प्रकार आपको संघर्षों को स्‍वच्‍छ तरीकों से संबोधित करने की कला भी सीखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें | Fexting Problem: क्यों आपको टेक्स्ट मैसेज पर नहीं झगड़ना चाहिए?

रिश्‍तों को प्राथमिकता दें

शादी के बाद की समस्‍याएं
prioritize relationships

जब आप एक नए पारिवारिक वातावरण में प्रवेश करते हैं तो आप लगभग हर चीज के लिए नए होते हैं। अपने नए परिवार और साथी को जानने के लिए शुरुआती समय का उपयोग करें। जितना संभव हो उतना गुणवत्‍तापूर्ण समय का निवेश करें। रिश्‍तों को प्राथमिकता दें और घर वालों के अनुसार नई-नई चीजें सीखें। एक साथ खाना खाएं व बातें करें।

प्‍यार की जरूरत

याद रखें प्‍यार किसी भी रिश्‍ते को जीत सकता है। जहां प्‍यार है, वहां किसी भी चुनौती से लड़ा जा सकता है। हमेशा सकारात्‍मकता पर ध्‍यान दें। अपने रिश्‍ते को रोमांस से पोषित करें। आप जितना रिश्‍ते को प्‍यार करेंगी उतना ही बदले में आपको प्‍यार मिलेगा।

अधि‍क स्‍वीकार करें, कम अपेक्षा करें

शादी के बाद की समस्‍याएं
Accept more, expect less

यदि आप एक हेल्‍दी रिश्‍ता चाहती हैं तो अन्‍य लोगों से अपेक्षा कम करें और चीजों को स्‍वीकार करें। लाइफ को स्‍वाभाविक रूप से चलने दें और यदि आप मजबूत रिश्‍ता चाहते हैं तो ऐसा ही चलने दें। लोगों से अधिक उम्‍मीद करना आपको निराशा में ही डालेगा इसलिए अपनी जिम्‍मेदारियों को निभाते चलें।

साथ में वक्‍त गुजारें

आपकी सहमति बहुत अच्‍छी चीज है। इसमें कोई शक नहीं कि शादी के बाद के शुरुआती दिन मस्‍ती भरे होते हैं। आप ऐसी चीजों का अनुभव करेंगे, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। उस वक्‍त आपको लगने लगेगा कि आपका पार्टनर ही आपकी दुनिया है। लेकिन एक समय ऐसा आएगा जब आपको लगेगा कि आपको कुछ समय अकेले में बिताना चाहिए। आप इस तरह के विचारों से घुटन महसूस करने लगेंगे और यकीन मानिए ये बहुत मुश्किल हो जाएगा। इसलिए एक-दूसरे के साथ समय बिताना जरूरी है।