Dinnerware Collection- घर को खूबसूरती से सजाना और नई-नई चीजों को होम डेकोर में शामिल करना हर किसी को अच्छा लगता है। हर साल हम कुछ न कुछ नया खरीदते हैं ताकि घर को न्यू लुक दिया जा सके। लेकिन हम घर के एक जरूरी कॉर्नर को अधिकतर इग्नोर करते हैं और वो है हमारी डाइनिंग टेबल। घर में पार्टी हो या गेट टुगेदर डाइनिंग टेबल हमेशा ही हमारे काम आती है। मेहमानों पर इंप्रेशन जमाने के लिए सिर्फ सोफे और दीवारों को ही सजाना काफी नहीं होता बल्कि डाइनिंग टेबल भी क्लासी और प्रिजेंटेबल होनी जरूरी है। कई बार लोग आपके डिनरवेयर और क्रॉकरी के बेस पर आपका स्टेट्स जज करते हैं। यदि आप भी अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को इंप्रेस करने का विचार कर रही हैं तो इन यूनिक और खूबसूरत डिनरवेयर को अपनी डाइनिंग कलेक्शन में ऐड करना न भूलें।
विंटर फ्रॉस्ट व्हाइट

यदि आप व्हाइट कलर के शैकीन हैं या आपको व्हाइट इंटीरियर पसंद है तो आप विंटर फ्रॉस्ट व्हाइट डिनरसेट का चुनाव कर सकते हैं। व्हाइट डिनरसेट आपकी डाइनिंग टेबल के आकर्षण को कई गुना बढ़ा सकता है। व्हाइट डिनरवेयर के साथ येलो या बेबी पिंक कलर का टेबल क्लॉथ और नेपकिन मैच करें। ये देखने में काफी एलिगेंट लगता है। जहां तक हो सके ग्लास डिनरसेट का चुनाव करें। इसे साफ करना भी आसान होता है। मेलामाइन की क्रॉकरी पर खाने के निशान पड़ जाते हैं जो आपके इम्प्रेशन को फीका कर सकते हैं।
पॉश पोर्सिलेन डिनर सेट

चीनी मिट्टी या सेरेमिक की क्रॉकरी हमेशा ही लोगों को आकर्षित करती आई है। पहले के जमाने में लोग चीनी मिट्टी के बर्तनों का काफी प्रयोग करते थे, खासकर पर्शियन लोगों के घरों में सेरेमिक के बर्तनों का अधिक यूज किया जाता था। यदि आप भी अपनी डाइनिंग टेबल को विंटेज लुक देना चाहते हैं तो पॉश पोर्सिलेन डिनर सेट का चुनाव कर सकते हैं। ये डिनरसेट न केवल रॉयल टच देता है बल्कि आपकी डाइनिंग टेबल की खूबसूरती को चार चांद लगा सकता है। इसे हैंडल करना काफी आसान होता है लेकिन ये सेट नाजुक होते हैं इसलिए इसकी सही देखरेख जरूरी है।
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
बोन चाइना क्रॉकरी

बोन चाइना क्रॉकरी काफी मजबूत होती हैं जो ज्यादा दिनों तक साथ निभा सकती हैं। पहले केवल बोन चाइना के कप सेट उपलब्ध थे लेकिन अब कई कंपनियां इसके डिनरसेट भी बनाने लगी हैं। किसी भी पार्टी या गेटटुगेदर में ये सेट आपकी डाइनिंग टेबल का हिस्सा बन सकते हैं। ये कई कलर और डिजाइन में आते हैं। आप अपनी डाइनिंग टेबल से मेल खाता कलर सिलेक्ट कर सकती हैं। वैसे लकड़ी की टेबल के साथ व्हाइट कलर की क्रॉकरी अधिक फबती है। बोन चाइना की क्रॉकरी माइक्रोवेव सेफ होती है इसलिए मेहमानों के बीच खाना गर्म करना आपके लिए आसान हो सकता है।
सीप डिजाइन

आजकर बॉर्डर वाले डिनरसेट काफी पसंद किए जा रहे हैं। स्कैलप्स एक प्रकार का शंख होता है जिसमें विभिन्न पैटर्न होते हैं। स्कैलप्स से प्रेरित पैटर्न आजकल डिनरसेट पर देखने को मिल रहे हैं। शंख या सीप डिजाइन बॉर्डर पर होता है जो उभरा हुआ दिखाई देता है। ये डिनरसेट देखने में रॉयल और महंगे लगते हैं। ये अधिकतर व्हाइट कलर में आते हैं और बॉर्डर पर भी उभरा हुआ सेल्फ डिजाइन होता है। इसे मुख्य रूप से आपको अपनी डिनरवेयर का हिस्सा बनाना चाहिए।
एम्बर गोल्ड वेरिएंट

डाइनिंग टेबल को यदि रजवाडा या महाराजा लुक देना चाहती हैं तो एम्बर गोल्ड वेरिएंट डिनरवेयर का चुनाव कर सकती हैं। ट्रेडिशनल फ्लॉवर और गोल्ड पैटर्न की वजह से ओपल ग्लास डिनर सेट शाही लुक देता है। इसमें मुख्य रूप से बड़े आकार से कटोरे शामिल किए जाते हैं। इसके बॉर्डर पर गोल्डन पट्टी होती है जो इस प्रोडक्ट की यूएसपी है। इस डिनरसेट के साथ फ्लोरल प्रिंट की डाइनिंग टेबल मेट और ग्लास का चुनाव करें। ये आपकी डाइनिंग टेबल को शाही लुक दे सकता है।
