Immune System
Boosting Your Child's Immune System

Immune System: अगर आप चाहती हैं कि आपका नन्हा-मुन्ना फेस्टिव सीजन को इंजॉय करे, तो यह सही समय है कि आप हेल्दी डाइट के साथ उसके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं। ऐसा आप उसे उन न्यूट्रिएंट्स को खिलाकर कर सकती हैं, जो उसे इन्फेक्शन से दूर रखने में मदद करेगा। आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि उसका इम्यून सिस्टम तब तक मैच्योर नहीं होगा, जब तक कि वह 5 साल का नहीं हो जाता। ऐसे में उसे हेल्दी रखने के लिए सभी इनग्रेडिएंट्स का सेवन कराएं। 

जब आपके बच्चे का जन्म हुआ था तो उसका इम्यून सिस्टम जगह पर था लेकिन अब वह अपने डाइजेस्टिव सिस्टम में ‘गुड बैक्टीरिया’ के निर्माण में बिजी है। वह कीटाणुओं से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज भी बनाने में व्यस्त है। आप उसके डाइजेस्टिव सिस्टम को एक नए घर की तरह समझें, जिसे फर्निशिंग की जरूरत है। जैसे ही उसकी बॉडी बीमारी और वैक्सीनेशन के जरिए जर्म का सामना करेगी, उसकी खास एंटीबॉडीज बननी शुरू हो जाएंगी। एक बच्चे का इम्यून सिस्टम 6 महीने से 3 साल के बीच में बनता है, इसलिए जरूरी है कि आप इस दौरान उसे सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स खिलाएं। 

इंफेक्शन से लड़ने वाला आयरन

Immune System
Iron Food

आपके बच्चे को अपनी बॉडी के लिए आयरन की जरूरत पड़ती है ताकि वह इंफेक्शन से लड़ सके। वह जिन आयरन  के साथ जन्म लेता है, सिर्फ 6 महीने तक चलता है। चूंकि उसका बॉडी आयरन नहीं बना सकता, तो उसे अलग से आयरन की जरूरत पड़ती है। अगर संभव हो तो आप उसकी हर मील में आयरन की मात्रा दें। अगर आप नॉन वेजिटेरियन खाती हैं तो उसके भोजन में एक चम्मच रेड मीट मिला दें। अगर उसे खाना नहीं पसंद है, तो इसे पेस्ट के तौर पर नूडल्स में मिलाकर दें। छोले वाले चने भी आयरन का बढ़िया स्रोत होते हैं तो आप उबले छोले से हमस बना सकती हैं। उसे लाल शिमला मिर्च के साथ दें क्योंकि विटामिन सी आयरन को एब्जॉर्ब करने में मदद करता है।  

एंटी बॉडी बनाने वाला विटामिन ई

Immune System
Vitamin Food

इंफेक्शन से लड़ने वाले एंटीबॉडीज और जर्म पर अटैक करने वाले व्हाइट ब्लड सेल्स को बनाने में  विटामिन ई आपके बच्चे की मदद करता है। ऑरेंज फ्रूट और गाजर, शकरकंद जैसी सब्जियों में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। आप इसे ऑलिव ऑयल के साथ टेस्टी वेजेस के तौर पर बेक कर सकती हैं। 

सेल की सुरक्षा करने वाला विटामिन सी

Immune System
Cell Protector Vitamin C

इंफेक्शन से लड़ने में व्हाइट ब्लड सेल्स को विटामिन सी की जरूरत पड़ती है। यह सेल्स को प्रोटेक्ट और हीलिंग प्रोसेस में मदद करता है। शिमला मिर्च, ऑरेंज और कीवी फ्रूट में बढ़िया विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है। या फिर आप अमरुद, स्ट्रॉबेरी और कीवी को मिलाकर फ्रूट सलाद बना सकती हैं। आपको यह जानकर बहुत अच्छा लगेगा कि फ्रोजन और कैन्ड फ्रूट में विटामिन सी की मात्रा उतनी ही होती है, जितनी फ्रेश में। 

बैक्टीरिया बूस्ट करने वाले प्रोबायोटिक्स

Immune System
Bacteria Boosting Probiotics

प्रोबायोटिक्स आपके बेबी के बोवेल और पेट में लाभकारी बैक्टीरिया को इंट्रोड्यूस करते हैं। बैड बैक्टीरिया को संतुलित करके बच्चे के इम्यून सिस्टम के विकास को बूस्ट अप भी करते हैं। घर में बनी दही में ढेर सारा प्रोबायोटिक्स होता है, इसलिए आप उसे रोजाना एक चम्मच दही जरूर खिलाएं। इसे मीठा करने के लिए आप इसमें फल भी मिला सकती हैं। 

हील करने वाले विटामिन बी6 

Immune System
Healing Vitamin B6

हीलिंग प्रोसेस में मदद करने के लिए रेड ब्लड सेल्स ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने और एंटीबॉडीज बनाने में विटामिन बी6 आपके बच्चे के इम्यून सिस्टम को सपोर्ट करता है। होलमील ब्रेड, पास्ता और केला जैसे बिना खट्टे फलों में विटामिन बी सिक्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। आप उसे यह सब खिलाएं। कुछ दिनों के बाद  आप उसे घर पर ही केले से बना ब्रेड खिला सकती हैं, जिससे उसे डबल बी6 मिलेगा। इसके लिए रेसिपी आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगी। 

चोट को ठीक करने और सेल का निर्माण करने वाला जिंक 

Immune System
Dairy Product food

चोट को ठीक करने और उसके इम्यून सिस्टम को सपोर्ट करने के लिए नए सेल्स और एन्ज़ाइम को बनाने के लिए आपके बच्चे को जिंक की जरूरत पड़ती है। उसकी बॉडी में यह न्यूट्रिएंट नहीं रह सकता, इसलिए जरूरी है कि आप उसकी डाइट में जिंक को अच्छी मात्रा में शामिल करें। मीट, अंडे और डेयरी प्रोडक्ट में जिंक अच्छी मात्रा में होता है। आप ब्रेड क्रम के साथ मिलाकर उसे मिनी मीटबॉल्स भी खिला सकती हैं। 

एंटी इन्फ्लेमेटरी ओमेगा 3

Immune System
Anti Inflammatory Omega 3 Credit: Istock

ओमेगा 3 फैटी एसिड का एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण बीमारी से लड़ने में आपके बच्चे की मदद करता है। सिर्फ फिश में ही सबसे ज्यादा मात्रा में ओमेगा 3 होता है और सालमन फिश आपके बच्चे के लिए एक फ्रेंडली ऑप्शन है। आप आलू के साथ सालमन को मिलाकर बच्चे के लिए पैटीज बना सकती हैं। चीज़ के साथ अंडे को मिलाकर आप ऑमलेट बना कर भी बच्चे को खिला सकती हैं। 

Leave a comment