दिवाली की सफाई के लिए नहीं है समय, तो ऐसे करें क्‍लीनिंग चमक उठेगा आशियाना: Quick Diwali Cleaning
Diwali Home Cleaning Credit: Istock

Quick Diwali Cleaning: दिवाली पर सिर्फ पटाखे फोड़ना, नए कपड़े पहनना और स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों को बनाने व खाने की ही परंपरा नहीं है बल्कि घर को सजाना और साफ-सफाई करना भी इस परंपरा का हिस्‍सा है। दिवाली में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं ऐसे में दिवाली की सफाई कैसे और कहां से शुरू की जाए समझ ही नहीं आता। वैसे तो घर में प्रतिदिन साफ-सफाई होती है लेकिन दिवाली की सफाई विशेष होती है जिसमें घर के हर कोने को चमकाया जाता है और पुरानी चीजों को घर से बाहर निकाल दिया जाता है। इन सभी कामों को करने में काफी समय खर्च होता है। ऐसे में दिवाली की सफाई को आसान बनाने में कुछ आसान टिप्‍स आपके काम आ सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read: माइक्रोफाइबर कपड़े से डस्टिंग करने से मिल सकते हैं ये फायदे: Tips for Dusting

मेन डोर क्‍लीनिंग

दिवाली पर करें हर कोना साफ
Main door cleaning

घर की सफाई की शुरूआत मेन डोर यानी मुख्‍य द्वार से करें। यदि आपको घर का दरवाजा लोहे का है तो उसे सूखे कपड़े से साफ करें। आप चाहें तो उसे नए जैसा बनाने के लिए प्राइमर का कोट करवा सकते हैं। इससे दरवाजा चमक उठेगा। इसके अलावा पुरानी तोरड़ हटाकर नई तोरड़ लगाएं। दिवाली में आपका मुख्‍य द्वारा खूबसूरत और साफ-सुथरा होना चाहिए।

पंखों की सफाई

यदि आपके पास समय की कमी है तो आप एक दिन में घर के सभी पंखे साफ करने का टार्गेट बनाएं। इसके लिए आप पुराने पिलो कवर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। पंखे की पंखुडि़यों को पिलो कवर पहना दें और धीरे-धीरे रगड़ते हुए उन्‍हें साफ करें। इससे पंखे पर जमी गंदगी नीचे नहीं गिरेगी। साथ ही पंखे नए जैसे चमक उठेंगे।

अलमारियां करें सेट

कपड़ों को अरेंज करना सबसे बड़ा और बोरिंग काम होता है। इस काम को आसान बनाने के लिए आप कपड़ों को सबसे पहले कैटेगरी वाइज बांट लें। जैसे बच्‍चों के कपड़े अलग कर लें। ऐसे ही अपने और अन्‍य घर वालों के। इससे अलमारी लगाने में आसानी हो जाएगी। आप काम को हल्‍का करने के लिए बच्‍चों को भी अपने साथ इंवॉल्‍व कर सकते हैं।

किचन चमकाएं

दिवाली पर करें हर कोना साफ
kitchen Cleaning

कमरों के बाद बारी आती है किचन की। किचन में सामान भी काफी होता है और गंदगी व चिकनाई भी। किचन को चमकाने के लिए सबसे पहले आप सभी डब्‍बों को साफ करें। डब्‍बे यदि एयरटाइट हैं तो उसे खाली किए बिना गीले कपड़े से साफ कर सकते हैं। इससे आपका समय कम लगेगा। इसके साथ ही सिंक और प्‍लेटफॉर्म को साफ करने के लिए विनेगर और बेकिंग सोडे का घोल बनाएं और उससे रगड़कर साफ कर लें। इससे कुछ ही मिनटों में आपको सिंक चमक उठेगा।

Also Read: घर पर ही ऐसे तैयार करें वुड पॉलिश, फर्नीचर में आएगी नई जान: Wood Polish for Furniture

बाथरूम क्‍लीनिंग

बाथरूम क्‍लीनिंग बेहद पेचीदा काम है। बाथरूम में कई तरह के दाग और गंदगी होती है। खासकर दीवार पर जमे सा‍बुन और पानी के दागों को हटाने में काफी मेहनत लगती है। यदि आप आपने इस काम को आसान बनाना चाहते हैं तो सिरके का प्रयोग करें। सिरका जिद्दी दागों को हटाने में मदद कर सकता है। इसके लिए एक कपड़े को सिरके में भिगोएं और टाइल्‍स को उससे रगड़कर साफ करें। फिर पानी से धो लें। सिरका नल पर जमे पानी को भी साफ करने में मदद कर सकता है।