Officials presenting a souvenir to a woman delegate during a formal government event.
Officials presenting a souvenir to a woman delegate during a formal government event.

Summary: ग्रीन स्टील और स्वच्छ तकनीक से झारखंड की नई औद्योगिक उड़ान, 11,000 करोड़ का मेगा निवेश

टाटा स्टील और हिताची के सहयोग से झारखंड में 11,000 करोड़ रुपये का ग्रीन टेक्नोलॉजी आधारित निवेश होगा, जिससे टिकाऊ औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा। यह पहल राज्य को हरित औद्योगिक परिवर्तन में अग्रणी बनाने के साथ-साथ राष्ट्रीय जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को भी गति देगी।

Green Steel Investment: दावोस के ग्लोबल मंच पर झारखंड ने अपनी औद्योगिक महत्वाकांक्षा को नए रंगों से सजाया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य का प्रतिनिधिमंडल टाटा स्टील के शीर्ष नेतृत्व से मिला और 11,000 करोड़ रुपये के ग्रीन स्टील निवेश का संकल्प दोहराया। यह सिर्फ एक निवेश नहीं, बल्कि राज्य की औद्योगिक क्षमता और हरित तकनीक के प्रति एक स्पष्ट संदेश है।

इस निवेश में हिरसाना ईज़ी एंड मेल्ट टेक्नोलॉजी में 7,000 करोड़, कॉम्बी मिल परियोजना में 1,500 करोड़ और टिनप्लेट विस्तार परियोजना में 2,600 करोड़ रुपये शामिल हैं। सभी परियोजनाएं पर्यावरण-अनुकूल ग्रीन स्टील तकनीक पर आधारित होंगी, जिनमें नीदरलैंड और जर्मनी की उन्नत तकनीकें शामिल हैं।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखण्ड सरकार टिकाऊ औद्योगिक विकास, स्वच्छ तकनीक और स्थानीय रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। टाटा स्टील के साथ यह साझेदारी राज्य की औद्योगिक क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के साथ-साथ झारखण्ड को हरित औद्योगिक परिवर्तन का अग्रणी राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह निवेश न केवल राज्य के खनिज-आधारित औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती देगा, बल्कि ग्रीन एनर्जी और जलवायु-अनुकूल विकास के राष्ट्रीय लक्ष्यों को भी गति प्रदान करेगा। हिताची कम्पनी ने विद्युत, उच्च स्तरीय ग्रिडिंग एवं उन्नत अवसंरचना हेतु निवेश पर अपना प्रस्ताव दिया है।

Green Steel Investment
Government officials exchanging a signed agreement document at an official meeting.

विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने मुख्यमंत्री को वाइट बैज से सम्मानित किया। इसके साथ ही, क्रिटिकल मिनरल्स, नई ऊर्जा और जलवायु-संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग के लिए औपचारिक पत्र भी सौंपा गया। राज्य का विजन 2050 WEF की समावेशी समाज की अवधारणा के साथ सामंजस्य रखता है, और इस सहभागिता से दीर्घकालिक साझेदारी को गति मिलेगी।

पिछले वर्ष की स्वीडन यात्रा का प्रतिफल भी सामने आया। स्वीडन ने अर्बन ट्रांसपोर्ट में सहयोग और निवेश में गहरी रुचि दिखाई है। इस पर आगे बातचीत के लिए अप्रैल में भारत और स्वीडन के बीच संभावित राउंड टेबल मीटिंग आयोजित की जाएगी।

दावोस में मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड विमन लीडर्स फ़ोरम के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान महिला राजनीतिक नेतृत्व, विशेषकर हाशिये पर रहने वाली महिलाओं के लिए झारखंड सरकार के साथ सहयोगात्मक ढांचा बनाने की इच्छा जताई गई। भारत चैप्टर की स्थापना और सभी राजनीतिक दलों की महिला प्रतिनिधियों के लिए साझा मंच बनाने की भी योजना है।

Hemant Soren
 standing outside a decorated building with Indian flags during evening hours.
A man standing outside a decorated building with Indian flags during evening hours.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ टाटा स्टील के एमडी एवं सीईओ श्री टी. वी. नरेंद्रन, स्वीडन इंडिया बिज़नेस काउंसिल की चीफ इंडिया रिप्रेज़ेंटेटिव सुश्री सेसिलिया ओल्डने, वुमन पॉलिटिकल लीडर्स फोरम की अध्यक्ष सुश्री सिलवाना कोच-मेहरिन, विश्व आर्थिक मंच (WEF) से श्री विराज मेहता, हिताची इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख श्री भारत कौशल, एवं टेक महिंद्रा के आईएमईए डिवीजन के प्रमुख एवं अध्यक्ष श्री साहिल धवन बैठक में शामिल हुए।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...