Indian cricketer Suryakumar Yadav and actress Khushi Mukherjee in a side-by-side image.
Defamation case has been registered against actress Khushi Mukherjee

खुशी मुखर्जी फिर विवाद में फंसीं, जानें क्या है पूरा मामला

खुशी मुखर्जी के सूर्यकुमार यादव को लेकर दिए गए बयान के बाद उनके खिलाफ ₹100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज हुआ है।

Khushi Mukherjee Defamation Case: टीवी एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। हाल ही में उनके खिलाफ ₹100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज कराया गया है। यह विवाद भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर दिए गए एक बयान के बाद शुरू हुआ। खुशी के इस दावे के बाद सोशल मीडिया से लेकर मीडिया गलियारों तक हलचल मच गई।

बयान से शुरू हुआ विवाद

खुशी मुखर्जी ने एक बातचीत के दौरान दावा किया था कि कई क्रिकेटर उन्हें मैसेज करते हैं और सूर्यकुमार यादव भी पहले उनसे काफी बातचीत किया करते थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनके बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं था। इस बयान के सामने आने के बाद मुंबई के रहने वाले फैज़ान अंसारी ने उनके खिलाफ गाजियापुर पुलिस स्टेशन में ₹100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज कराया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि खुशी के बयान भ्रामक हैं और इससे एक नामी खिलाड़ी की छवि को नुकसान पहुंचा है।

मॉडल से टीवी और फिल्मों तक का सफर

Actress Khushi Mukherjee posing in a red outfit during a photoshoot.
Khushi Mukherjee began her film career in 2013 with the Tamil movie Anjal Thurai.

खुशी मुखर्जी मूल रूप से एक मॉडल हैं, लेकिन उन्होंने टीवी और फिल्मों में भी काम किया है। वे टीवी शोज़ नादान, बालवीर, देविका, रीति रिवाज और रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला में नजर आ चुकी हैं।
फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होंने साल 2013 में तमिल फिल्म अंजल थुरई से की। इसके बाद वे तेलुगु फिल्मों हार्ट अटैक और डोंगा प्रेमा में दिखाई दीं। हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने 2013 में फिल्म श्रृंगार से पहचान बनाई।

बोल्ड इमेज से बनाई पहचान

खुशी मुखर्जी का जन्म 1996 में कोलकाता में हुआ था। अपने बेबाक और बिंदास अंदाज़ के चलते वे शुरुआत से ही चर्चा में रही हैं। बीते कुछ समय से वे अपने बोल्ड फैशन और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर लगातार सुर्खियों में रहती हैं।

परिवार के विरोध के बावजूद चुना एक्टिंग करियर

परिवार की सहमति न होने के बावजूद ख़ुशी ने मुंबई आने का फैसला किया और एक पीजी में रहकर संघर्ष शुरू किया। एक इंटरव्यू में खुशी ने बताया था कि संघर्ष के दिनों में उन्हें परिवार का समर्थन नहीं मिला। उनके पिता कनाडा में रहते थे और वहीं उनका बिज़नेस था।

खुशी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिता के निधन से पहले वे उनसे आखिरी बार बात नहीं कर पाईं, जिसका उन्हें आज भी अफसोस है। उन्होंने कहा था कि गुस्से और गलतफहमी के कारण उस वक्त उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया, और कुछ दिनों बाद पिता के निधन की खबर मिली। यह उनके जीवन का सबसे मुश्किल दौर था।

खुशी के भाई राजा मुखर्जी रैपर और लेखक हैं। खुशी ने बताया था कि उन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर बोल्ड वेब सीरीज़ में काम किया और अपनी तस्वीरें व कंटेंट बेचने का फैसला लिया, जिसे लेकर घरवालों की सहमति नहीं थी।

Actress Khushi Mukherjee posing indoors in a sleeveless embellished dress.
The actress rose to popularity following her appearance on reality shows such as Splitsvilla.

कमाई के स्रोत को लेकर भी थीं चर्चा में

कुछ समय पहले दिए गए एक इंटरव्यू में खुशी मुखर्जी ने अपनी कमाई को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने महज़ दो महीनों में तस्वीरें और वीडियो बेचकर करीब ₹10 करोड़ की कमाई की। इसके लिए उन्होंने एक ऐप लॉन्च किया था, जहां फैंस पेड अनलॉक के ज़रिए कंटेंट देख सकते थे। खुशी का दावा था कि उस प्लेटफॉर्म पर कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं थी, बल्कि फैंस उनसे जुड़ने और बातचीत करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेते थे।

क्रिकेटर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

इस पूरे विवाद पर अब तक सूर्यकुमार यादव की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव की शादी साल 2016 में देविशा शेट्टी से हुई थी और वे निजी जीवन को लेकर आमतौर पर सार्वजनिक टिप्पणियों से दूरी बनाए रखते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...