Is Avika Gor Pregnant? Actress Sparks Rumours 3 Months on her new Vlog
Is Avika Gor Pregnant? Actress Sparks Rumours 3 Months on her new Vlog

Summary: क्या अविका और मिलिंद जल्दी बनने वले हैं पैरेंट्स?

टीवी एक्ट्रेस अविका गोर ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में साल 2026 को लेकर एक बड़े बदलाव का संकेत दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रेगनेंट होने की अटकलें तेज हो गई हैं।

Avika Gor Pregnancy News: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अविका गोर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में टीवी पर मिलिंद चांदवानी से शादी के बंधन में बंधी अविका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में साल 2026 को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसने उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स की उत्सुकता बढ़ा दी है। अविका ने कहा कि 2025 उनके लिए नई शुरुआतों से भरा एक शानदार साल रहा, लेकिन 2026 उनकी जिंदगी में एक ऐसा बड़ा बदलाव लेकर आएगा, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। उनके इस बयान को लोग प्रेग्नेंसी से जोड़कर देख रहे हैं। 

YouTube video

अपने नए व्लॉग में अविका के साथ मौजूद मिलिंद ने भी इस “बड़े बदलाव” पर अपने रिएक्शन्स दिए। उन्होंने कहा कि इस बदलाव को न तो प्लान किया गया था और न ही इसकी कोई उम्मीद थी, लेकिन यह उनकी जिंदगी का एक बेहद खूबसूरत और अहम मोड़ है। मिलिंद की यह बात सुनकर अविका ने उनसे पूछा कि क्या वह नर्वस हैं। इस पर मिलिंद ने ईमानदारी से स्वीकार किया कि वह उत्साहित होने के साथ थोड़े नर्वस भी हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिंदगी में थोड़ा नर्वस होना जरूरी है, क्योंकि यही अहसास हमें जिम्मेदार बनाता है।

अविका और मिलिंद की इस बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया। कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद यह कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है। व्लॉग के कमेंट सेक्शन में “बेबी कमिंग” जैसे कमेंट्स भी देखने को मिले। हालांकि, अविका और मिलिंद ने अभी तक किसी तरह की कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है। अविका ने सिर्फ इतना कहा कि वह जल्द ही इस खास अपडेट को अपने यूट्यूब परिवार के साथ शेयर करेंगी।

इस व्लॉग में अविका और मिलिंद ने अपनी शादी से जुड़ी यादें शेयर कीं और बताया कि उन्होंने शादी के पलों को कैसे इन्जॉय किया। मिलिंद ने जहां यह बताया कि टेक्निकल कारणों की वजह से अविका की दो बार ब्राइडल एंट्री हुई और दोनों बार वह खूब रोए थे। वहीं अविका ने यह बताया कि मंगलसूत्र खो जाने पर उन्हें थोड़ा अजीब लगा था। उन्होंने इसे मजाक की तरह प्लान किया था लेकिन उस समय मिलिंद की फैमिली ने किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं दिया था। तब अविका को यह लगा था कि इस फैमिली से उन्हें हमेशा बहुत प्यार मिलेगा।

अविका गोर की जिंदगी हमेशा से ही ट्रेडिशनल सोच से अलग रही है। चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कम उम्र में करियर की शुरुआत करना हो या फिर शादी जैसे निजी फैसलों को नैशनल टेलीविजन पर लेना, अविका ने हमेशा अपने दिल की सुनी है। उन्होंने हाल ही में रियलिटी शो “पति पत्नी और पंगा” में मिलिंद के साथ शादी कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। इस फैसले पर कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की, लेकिन अविका ने इस पर किसी भी तरह की कोई रिएक्शन नहीं दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से  कहा कि उनके जीवन के कई फैसले शुरू से ही असामान्य रहे हैं , उन्होंने हमेशा अपनी राह अलग चुनी है। हाल ही में अविका गोर अपनी नई किताब “ट्रस्ट फॉल” को लेकर भी चर्चा में रही हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...