Funny Stories for Kids: एक बार की बात, निक्का अपने घर के बाहर मैदान में खेल रहा था । तभी उसे एक मेंढक दिखाई दिया । छोटा-सा मेंढक, जो एक गड्ढे के चारों ओर रह-रहकर फुदक रहा था । कभी वह फुदककर इधर आता, कभी उधर । कभी तेज छलाँग से वह गड्ढा पार कर जाता । फिर उसने ऊँची कूद लगानी भी शुरू कर दी ।
उस गड्ढे के पास ही ईंटों का एक चट्टा था । फुदकू कोशिश कर रहा था कि ईंटों के उस चट्टे से भी ऊँचा कूदे और अपनी जीत का झंडा गाड़ दे । पर जितनी बार वह कोशिश करता, बुरी तरह गि रता । हालाँकि फिर वह उठ खड़ा होता, और अपनी कोशिशों में लग जाता था ।
इतनी बार गि रने के बाद भी उसने अपनी कोशिशें नहीं छोड़ी थीं । देखकर निक्का को बड़ी हँसी आई । हँसते हुए बोला, “अरे भई फुदकू, तुम हो तो छोटे से, सुकड़ू से । पर तुममें फुर्ती बड़े गजब की है ।”
फुदकू मेंढक तुनककर बोला, “हँसो मत, हँसो मत ! मैं तुमसे छोटा हूँ और किसी छोटे पर हँसना असभ्यता है । यह तुम्हें नहीं पता ? मैं तो समझता था निक्का , कि तुम अच्छे लड़के हो । समझदार भी हो, पर…मुझे बड़ा दुख हुआ तुम्हारी बात सुनकर !” सुनकर निक्का को कहना पड़ा , “सॉरी फुदकू, सॉरी ! मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था ।”
इस पर फुदकू का गुस्सा जरा ठंडा हुआ । बोला, “सुनो निक्का , मैं सबसे तेज दौड़ने वाले मेंढक का खिताब जीतने पंपापुर जा रहा हूँ । अभी प्रतियोगिता में पूरे सात दिन बाकी हैं इसलि ए रात-दिन अभ्यास कर रहा हूँ । चाहो तो तुम भी मेरे साथ दौड़ो ।…तुम्हारी भी कुछ प्रैक्टि स हो जाएगी । अभी तो बि ल्कुल ढीले-ढाले लग रहे हो । आलसी नंबर एक !” निक्का को हैरानी हुई, “यह फुदकू भी कैसा अजीब है । मुझसे होड़ लेना चाहता है । कहाँ मैं और कहाँ ये ? तो चलो, इसको मैं दिखा ही दूँ अपनी चाल !” सोचकर वह फुदकू मेंढक के साथ दौड़ा और थोड़ी देर में ही उसे हरा दिया ।
पर उस छुटके से फुदकू मेंढक की चाल भी वाकई कम नहीं थी । उसने पूरा जोर लगाया और खूब होड़ ली । इसलिए उसके साथ दौड़ते हुए निक्का पसीने-पसीने हो गया । इस बात ने निक्का को चकरा दिया । सोचने लगा, ‘लगता है, इस फुदकू ने भी प्रैक्टिस तो खूब अच्छी की है । तभी तो मुझे कि तना जोर लगाना पड़ा इसे हराने में । सचमुच, बड़ी हैरानी की बात है !’
अब तो निक्का और फुदकू मेंढक रोज-रोज दौड़ते । फुदकू की चाल दिनो-दिन तेज होती जाती । थोड़ी देर में ही निक्का का दम फूलने लगता, पर फुदकू था कि उसी फुर्ती से दौड़ता रहता । बल्कि उसकी चाल और तेज होती जाती । आखिर सातवें दिन उसने निक्का को हरा दिया । फि र एक जोर की विजयी छलाँग लगाकर बोला, “बस निक्का , आज ही मैं पंपापुर जा रहा हूँ । देखना, जीतकर लौटूँगा ।”
कुछ रोज बाद फुदकू मेंढक लौटा तो वाकई उसके सिर पर चम-चम चमकता सुनहला मुकुट था । निक्का ने उसे बधाई दी तो फुदकू बोला, “ऐसे नहीं…ऐसे नहीं, ऐसे नहीं निक्का ! ऐसे मैं नहीं मानूँगा ।…कल से तमु भी तेज दौड़ो । रोज प्रैक्टि स करो । कुछ साल बाद ओलंपि क से सोने का मेडल लेकर
आओ । तब होगी मुझे खुशी ।” निक्का की आँखों में चमक आ गई । बस, तभी से उसने तेज-तेज दौड़ने का अभ्यास शुरू कर दिया । आसपास हर जगह से उसे ढेरों इनाम मिले । पर उसका सपना तो है ओलंपिक ! ओलंपिक से मेडल जीतकर आएगा, तो वह सबसे पहले फुदकू के पास जाकर कहेगा, “धन्यवाद फुदकू, धन्यवाद ! तुमने मेरी आँखें खोल दीं ।” यह सोचते ही निक्का के चेहरे पर एक मीठी-मीठी मुसकान दौड़ जाती है ।
ये कहानी ‘बच्चों की 51 नटखट कहानियाँ’ किताब से ली गई है, इसकी और कहानी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं – Bachchon Ki 51 Natkhat Kahaniyan बच्चों की 51 नटखट कहानियाँ
