A smiling woman with wet hair wearing a white facial mask, gently touching her cheek, against a plain white background.
A woman applying a hydrating face mask, showcasing a fresh and glowing skincare routine.

Summary: ठंडी हवा से खो गई स्किन की नमी और चमक को वापस लाने के लिए ट्राय करें ये बजट-फ्रेंडली और केमिकल-फ्री नुस्खे

सर्दियों में रूखी त्वचा की समस्या आम है, जिससे स्किन डल और बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में मलाई, शहद, अंडा, चंदन और केसर जैसे घरेलू इंग्रेडिएंट्स से बने फेस मास्क त्वचा को अंदर से पोषण देकर नेचुरल ग्लो लौटाते हैं।

Face Mask for Dry Skin: विंटर्स में ठंडी हवा की वजह से अक्सर त्वचा के अंदर एक रूखापन नजर आता है। इस वजह से त्वचा अपनी चमक भी खो देती है। लेकिन गर त्वचा रुखी है तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है। क्रीम और मॉयश्चराइजर तो आप लगाती ही होंगी। लेकिन त्वचा को अंदर से पोषित और ग्लोइंग करने के जिए हम कुछ घरेलू मास्क आपको सजेस्ट कर रहे हैं। आप इन्हें सप्ताह में एक बार लगाएं। बाजार के महंगे हाइड्रेशन मास्क के मुकाबले यह काफी बजट में आएंगे। वहीं त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होगा।

मलाई, नींबू और हल्दी

A woman lying down with her eyes closed while a yellow facial mask is being applied to her face using a brush.
A soothing yellow face mask being applied during a skincare treatment to nourish dull and tired skin.

धूप की वजह से अक्सर स्किन में एक कालापन भी आ जाता है। अगर आपकी त्वचा ड्राय है तो आप मलाई, नींबू और हल्दी का मास्क चेहरे पर लगा सकती हैं। इसे बनाना भी बहुत आसान है। आप दो चम्मच मलाई में आधा नींबू और चुटकी भर हल्दी मिला लें। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें। एक बार के इस्तेमाल में ही आपकी स्किन स्मूथ और ग्लोइंग नजर आने लगेगी।

अंडे और शहद

अगर आपकी त्वचा बहुत डल हो गई है तो अंडे और शहद का फेसपैक आपके लिए काफी प्रभावी है। इसके लिए आप अंडे के पीले भाग में एक चम्मच शहद को मिक्स करके लगाना है। अगर आपको फेस की डीप क्लीनिंग भी करनी है तो इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध भी मिक्स कर सकते हैं। बता दें कि अंडे का पीला भाग एक नेचुरल मॉयश्चराइजर है। वहीं एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर शहद सूजन को कम कर रुखी त्वचा को पोषित करता है। पंद्रह से बीस मिनट इस मास्क को चेहरे पर रखिए। हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे निकालए। यह मास्क रुखी त्चचा के लिए काफी अच्छा है।

चंदन पाउडर, नारियल का तेल और गुलाब जल

A bowl of sandalwood paste and sandalwood powder placed on a round stone base, with a rolled white towel beside them and rose petals scattered on a white background.
Natural sandalwood paste and powder arranged for a calming, spa-inspired skincare ritual.

सर्दियों का मौसम शादी और पार्टी का मौसम होता है। अगर आप भी पार्टी में जाने के लिए तैयार हैं तो अपनी रुखी और डल स्किन को मेकअप से छिपाने की कोई जरुरत नहीं है। आप चंदन पाउडर, नारियल तेल और गुलाब जल का इंस्टेंट फेस पैक तैयार कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग और पोषित नजर आएगी। आप एक कटोरी में दो चम्मच चंदन पाउडर, एक चाैथाई चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच गुलाब जल ले लें। इन तीनों को फेस पर लगा लें। पंद्रह मिनिट बाद चेहरे को धो लें। आपकी स्किन बहुत चमकीली नजर आएगी। एक्स्ट्रा चमक के लिए हल्का सा एसेंशिअयज ऑयल फेस पर लगा लें। हर कोई आपके चेहरे की चमक को देखता रह जाएगा।

छोटा लेकिन प्रभावी नुस्खा

रुखी त्वचा में डलनेस दूसरी त्वचा के मुकाबले ज्यादा होती है। ऐसे में स्किन को पैंपर और केयर की ज्यादा जरुरत है। आप गुलाब जल को एक स्प्रे बोतल में ले लें। इसमें दो चार केसर के छल्ले डाल दें। आपको जब भी लगे कि स्किन थोड़ी डल नजर आ रही है तो इससे चेहरे पर स्प्रे कर लें। केसर में क्रोसिन, क्रोसेटिन और सेफ्रानल जैसे एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इससे त्वचा चमकती है। काले धब्बे और पिग्मेंटेशन भी दूर होते हैं।