Summary : इस पौधे की सबसे ख़ास बात
बागवानी प्रेमियों के लिए यह अपने गमलों में रंगों का जादू भरने का बेहतरीन समय होता है। अच्छी बात यह है कि खूबसूरत फूल उगाने के लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता, सिर्फ 30 रुपये में ऐसा पौधा मिल जाता है,
Budget Friendly in Low Budget: सर्दियों का मौसम वैसे तो ठंडक और सुस्ती का एहसास लेकर आता है। लेकिन बागवानी प्रेमियों के लिए यह अपने गमलों में रंगों का जादू भरने का बेहतरीन समय होता है। अच्छी बात यह है कि खूबसूरत फूल उगाने के लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता, सिर्फ 30 रुपये में ऐसा पौधा मिल जाता है, जो आपके पूरे गार्डन की रौनक बदल सकता है। यह पौधा है पैंसी, छोटा, रंगीन, आसान और सर्दियों में खूब खिलने वाला। आइए जानें, इसे लगाना क्यों आसान है और कैसे आप पूरे मौसम रंगों का आनंद उठा सकते हैं।
पैंसी क्यों है खास?

पैंसी उन फूलों में है जिन्हें सर्दियों में लगाना बेहद आसान और किफायती माना जाता है। नर्सरी में इसकी पौध सिर्फ 20–30 रुपये में मिल जाती है और एक पौधा कम से कम 15–20 दिनों तक लगातार फूल देता है। इसके फूल बैंगनी, पीले, नीले, सफेद और कई मिश्रित रंगों में आते हैं, जिससे छोटा-सा गमला भी आकर्षक दिखता है। खास बात यह है कि यह पौधा तेजी से बढ़ता है और शुरुआती बागवानों को भी अच्छे परिणाम देता है।
मिट्टी की तैयारी
पैंसी को गहरे गमले की जरूरत नहीं बल्कि चौड़े और उथले गमले में यह ज्यादा अच्छा पनपती है। मिट्टी हल्की, भुरभुरी और अच्छे ड्रेनेज वाली होनी चाहिए ताकि जड़ों में पानी रुके नहीं। आप गार्डन सॉयल, रेत और कम्पोस्ट को 2:1:1 के अनुपात में मिलाकर मिट्टी तैयार कर सकते हैं। गमले के नीचे ड्रेनेज होल जरूर होना चाहिए। अच्छी मिट्टी और साफ गमला, फूलों की संख्या में सीधा बढ़ोतरी लाता है।
धूप और तापमान

पैंसी को हल्की सर्दी बहुत पसंद है। इसे रोजाना 3-4 घंटे की धूप मिल जाए तो फूलों की क्वालिटी और रंग बेहद निखरकर आते हैं। पूरा दिन तीखी धूप न दें क्योंकि इससे पत्तियां जल सकती हैं। तापमान अगर 8-20 डिग्री के बीच रहे तो यह पौधा सबसे अच्छा विकसित होता है। इसलिए सर्दियों में यह बहुत सहजता से फूलता है और कम देखभाल में भी खूबसूरत परिणाम देता है।
पानी और खाद
पैंसी को पानी ज्यादा पसंद नहीं इसलिए मिट्टी को सूखने न दें पर भीगने भी न दें। सप्ताह में 2–3 बार हल्की सिंचाई पर्याप्त है। खाद के लिए महीने में एक बार वर्मी कम्पोस्ट या गोबर खाद डालें। रासायनिक खाद की जरूरत नहीं होती। मुरझाए फूल नियमित हटाते रहें, इससे नई कलियों को जगह मिलेगी और पौधा पूरे मौसम फूलता रहेगा।
पूरी सर्दी खिलता है

एक बार पैंसी लगा दी जाए तो दिसंबर से मार्च तक यह लगातार फूल देती है। रंगों की विविधता और कम देखभाल इसे छोटे बगीचों, बालकनी, खिड़की के बॉक्स या टेबलटॉप प्लांट के रूप में भी लोकप्रिय बनाती है। इन्हें आप मिक्स्ड रंगों में लगाएं तो गार्डन का लुक बेहतरीन दिखता है। यही कारण है कि सिर्फ 30 रुपये का यह छोटा-सा पौधा सर्दियों में गार्डन की रौनक बढ़ाने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है।
अगर आप सर्दियों में बिना ज्यादा खर्च किए अपने गार्डन को जीवंत, रंगीन और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो पैंसी से बेहतर कोई विकल्प नहीं। यह पौधा आपके बगीचे को सिर्फ सजाएगा ही नहीं बल्कि हर सुबह एक नई ताजगी भी देगा।
