Renuka Shahane's Casting Couch Story
Renuka Shahane's Casting Couch Story

Summary: हम आपके हैं कौन’ फेम रेणुका शहाणे ने साझा किया कास्टिंग काउच का सच

बॉलीवुड और मराठी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने हाल ही में अपने शुरुआती करियर के दिनों में हुई परेशानियों और कास्टिंग काउच की सच्चाई का खुलासा किया। उन्होंने ज़ूम इंटरव्यू में बताया कि एक फिल्म निर्माता ने उन्हें साड़ी ब्रांड एंबेसडर बनने के बदले व्यक्तिगत लाभ का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने तुरंत ठुकरा दिया।

Renuka Shahane Casting Couch Story: मशहूर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने हिंदी और मराठी फिल्मों और टीवी में काम किया है, लेकिन उनकी सफलता के पीछे बहुत सारी मेहनत, संघर्ष और हिम्मत की कहानी छिपी हुई है। बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे एक काला सच भी है। इसके बारे में कई कलाकार बात करते रहे हैं। अब हाल ही में रेणुका शहाणे ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक ऐसा अनुभव साझा किया, जिसे याद करके आज भी वे भावुक हो जाती हैं।

Renuka Shahane explained the cost of protesting in the industry
Renuka Shahane Reveals the Truth

रेणुका शहाणे ने ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई एक बुरी घटना के बारे में बताया। रेणुका शहाणे ने बताया कि एक फिल्म के नैरेशन के दौरान उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई थी।

रेणुका शहाणे ने कहा, “निर्माता ने मुझे एक साड़ी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए कहा और कहा कि अगर रेणुका उसके साथ रहेंगी, तो वह उन्हें हर महीने पैसे देगा। रेणुका और उनकी मां यह सुनकर बहुत हैरान रह गईं। रेणुका ने उस आदमी का यह प्रस्ताव तुरंत ठुकरा दिया। इसके बाद वह निर्माता किसी और के पास चला गया। रेणुका ने कहा कि ऐसे लोगों का विरोध करने की उन्हें कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने बताया कि उस समय फिल्म इंडस्ट्री में कई ताकतवर लोग उन लोगों को डराते या नुकसान पहुंचाते थे जो उनके गलत व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाते थे।

रेणुका शहाणे ने कहा, “कई बार जब आप किसी का गलत प्रस्ताव ठुकरा देते हैं, तो वह व्यक्ति बदला लेने की कोशिश करता है। वह दूसरों से कह देता है कि आपको काम पर न रखें। यही सबसे बड़ा खतरा होता है। मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, लेकिन कई बार ऐसा होता है।” उन्होंने आगे बताया कि कुछ लोगों को प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया, उन्हें परेशान किया गया या उनके काम का पैसा तक नहीं दिया गया। रेणुका ने कहा, “इंडस्ट्री में कुछ लोग एक साथ मिलकर ऐसे पीड़ित लोगों को और ज्यादा तकलीफ देने की कोशिश करते हैं।”

रेणुका शहाणे ने रवीना टंडन का उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी-बड़ी हीरोइनें भी ऐसे हालात से बची नहीं हैं। रेणुका ने बताया, “रवीना उस समय बहुत मशहूर हीरोइन थीं और फिल्मी परिवार से थीं, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा था कि जब हम आउटडोर शूट पर जाएँगे। तो हम हर दिन अपना कमरा बदलेंगे। ताकि किसी को यह पता न चले कि हम किस कमरे में हैं, क्योंकि कुछ लोग आकर परेशानी पैदा कर सकते हैं।”

रेणुका शहाणे ने अपने करियर की शुरुआत मराठी टीवी और फिल्मों से की। बाद में उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, कई फिल्मों, टीवी शोज़ और वेब सीरीज़ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं, जिनमें सबसे यादगार फिल्म “हम आपके हैं कौन” रही। हाल ही में रेणुका शहाणे वेब सीरीज़ ‘दुपहिया’ में नजर आईं।

रेणुका शहाणे उन एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने यौन शोषण झेल चुकी महिलाओं का खुलकर समर्थन किया है। पिछले कुछ हफ्तों में नाना पाटेकर, आलोक नाथ, रजत कपूर, विकास बहल जैसे कई बड़े नाम #MeToo अभियान के दौरान सामने आए थे। रेणुका शहाणे ने अपने कई इंटरव्यू में आलोक नाथ के बारे में भी बात की है। उन्होंने उन लोगों की आलोचना की जो यौन शोषण का शिकार हुई महिलाओं पर सवाल उठाते हैं या उन्हें ही दोषी ठहराते हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...