Viral
Viral

Viral: बच्चे अक्सर स्कूल से घर आते हैं और शिकायत करते हैं कि आज उनकी किसी बच्चे से लड़ाई हुई है, किसी ने उन्हें पेंसिल चुभो दी थी या किसी ने बाल खीचें थे, वगैरह वगैरह. बच्चे ऐसी शिकायत करते हैं क्योंकि उनके हमउम्र बच्चे शरारती होते हैं और इसलिए उन्हें परेशान करते हैं. लेकिन, कभी-कभी छोटे बच्चे अपनी उम्र से ज्यादा समझदारी और सद्भाव दिखाते हैं, तो उन्हें देखकर बहुत खुशी महसूस होती है, अच्छा लगता है.

अरुणाचल प्रदेश की इस छोटी सी बच्ची की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह अपने दोस्त को चुप करा रही है. वीडियो में दूसरे बच्चे की आखें आंसुओं से भरी हैं. वह अपने घर को याद कर रहा है और रो रहा है. ये छोटी सी बच्ची उसे चुप कराते हुए कहती है, “हम लोग जाएंगे अप्रैल में, ऐसे नहीं रोना है.”

बच्ची का यह अपनापन और करुणा दर्शाती है कि बच्चों में भी इतना प्रेम-भाव और समझदारी होती है जितनी कई बार बड़ों में भी नहीं होती. लोग बच्ची की तारीफ करते नहीं रुक पा रहे हैं. कोई कह रहा है कि यह इसकी अच्छी परवरिश का नतीजा है तो किसी का कहना है कि बच्ची की मासूमियत ने उनका दिल जीत लिया है.

Leave a comment