India's Richest Youtuber
India's Richest Youtuber

Summery- भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है?

665 करोड़ की नेटवर्थ के साथ तन्मय भट्ट भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर बने। रिपोर्ट में भुवन बाम और समय रैना भी टॉप लिस्ट में शामिल।

India’s Richest Youtuber: जब भी हम भारत के मशहूर यूट्यूबर्स की बात करते हैं, तो भुवन बाम, समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और ध्रुव राठी जैसे नाम तुरंत ज़ेहन में आते हैं। लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। टेक इंफॉर्मर द्वारा जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग के मुताबिक, भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर कोई और नहीं बल्कि कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट हैं। जी हां, वही तन्मय जो AIB (All India Bakchod) के को-फाउंडर रह चुके हैं और जिनकी कॉमिक टाइमिंग ने इंटरनेट पर लाखों फैंस बनाए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, तन्मय भट्ट की कुल संपत्ति लगभग 665 करोड़ रुपये है, जो उन्हें भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर बनाती है। उन्होंने टेक, कॉमेडी और क्रिप्टो जैसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना दायरा फैलाया है। तन्मय न केवल एक यूट्यूबर हैं बल्कि इन्वेस्टर, लेखक और डिजिटल ब्रांड कंसल्टेंट भी हैं। यही वजह है कि उनकी कमाई के कई स्रोत हैं, यूट्यूब एड्स, ब्रांड डील्स, पॉडकास्ट, और शेयर निवेश।

हालांकि, जब यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो खुद तन्मय ने इसे मज़ाक में लेते हुए कहा, “भाई, अगर मेरे पास इतने पैसे होते, तो मैं यूट्यूब मेंबरशिप ऑन क्यों रखता?” उनकी यह बात तुरंत ट्रेंड में आ गई और फैंस ने भी इस पर मज़ेदार कमेंट्स किए। किसी ने लिखा, “भाई, एक करोड़ मेरे अकाउंट में डाल दो,” तो किसी ने मज़ाक में कहा, “अब तो तन्मय भट्ट को ‘कॉमेडी के अंबानी’ कहना चाहिए।”

रैंकिंग के मुताबिक, दूसरे नंबर पर टेक्निकल गुरुजी यानी गौरव चौधरी हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 356 करोड़ रुपये बताई गई है। दुबई में बसे गौरव अपने टेक-रिव्यू और गैजेट वीडियो के लिए जाने जाते हैं। वहीं तीसरे स्थान पर समय रैना हैं, जिनकी नेटवर्थ लगभग 140 करोड़ रुपये है। समय न केवल स्टैंडअप कॉमेडियन हैं बल्कि उन्होंने ऑनलाइन चेस को भारत में एक नया आयाम दिया है।

भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स में से एक कैरी मिनाटी (अजय नागर) ने चौथा स्थान हासिल किया है। उनकी कुल संपत्ति 131 करोड़ रुपये आंकी गई है। कैरी अपने रोस्ट वीडियो और गेमिंग कंटेंट के लिए युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं। वहीं भुवन बाम, जिन्होंने बीबी की वाइन्स के ज़रिए यूट्यूब पर कहानी कहने की एक नई परंपरा शुरू की, 122 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ पांचवें स्थान पर हैं। भुवन ने एक्टिंग, सिंगिंग और प्रोडक्शन जैसे कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है, जिससे उनकी कमाई लगातार बढ़ी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमित भड़ाना (80 करोड़), ट्रिगर्ड इंसान (65 करोड़), ध्रुव राठी (60 करोड़), रणवीर इलाहाबादिया (58 करोड़) और सौरव जोशी (50 करोड़) ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। इन सभी कंटेंट क्रिएटर्स ने अलग-अलग विषयों – कॉमेडी, मोटिवेशन, एजुकेशन और व्लॉगिंग – के ज़रिए भारतीय डिजिटल दुनिया को एक नया आकार दिया है।

यूट्यूब अब सिर्फ वीडियो अपलोड करने का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह करोड़ों का बिज़नेस बन चुका है। आज भारत के टॉप यूट्यूबर्स ब्रांड एंबेसडर बन रहे हैं, अपने प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं और डिजिटल इकोनॉमी में बड़ा योगदान दे रहे हैं। तन्मय भट्ट की यह सफलता इस बात का सबूत है कि डिजिटल मीडिया की दुनिया में मेहनत और रचनात्मकता से भी अमीरी हासिल की जा सकती है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...