Summery- रश्मिका मंदाना का पोस्ट वायरल
सगाई की अफवाहों के बाद रश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘थम्मा’ का पोस्ट शेयर किया, लाल ड्रेस में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं।
Rashmika Mandanna Viral Instagram Post: साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह सिर्फ उनकी फिल्मों का नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर उड़ रही चर्चाएं भी हैं। अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ उनकी कथित सगाई की खबरों ने फैंस की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है। इसी बीच रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
‘थम्मा’ के सेट से शेयर किए यादगार पल
रश्मिका मंदाना ने अपने पोस्ट में फिल्म थम्मा के पहले गाने ‘तुम मेरे ना हुए’ की शूटिंग के दौरान के खूबसूरत लम्हे साझा किए। इस रोमांटिक गाने की शूटिंग बेहद शानदार लोकेशन पर हुई थी। उन्होंने खुलासा किया कि इस गाने की शूटिंग का फैसला अचानक लिया गया था। आखिरी दिन निर्देशक और निर्माता ने सुझाव दिया कि इस मनमोहक जगह पर गाना फिल्माया जाना चाहिए। महज तीन-चार दिनों की मेहनत में गाना तैयार हो गया, जिसे देखकर पूरी टीम चकित रह गई।
लाल ड्रेस में छा गईं रश्मिका
पोस्ट में रश्मिका मंदाना लाल रंग की पोशाक में नजर आईं। उनका यह लुक इतना आकर्षक था कि सोशल मीडिया पर हर तरफ उनकी ही चर्चा होने लगी। फैंस ने उनकी तस्वीरों को न सिर्फ पसंद किया बल्कि इसे उनकी सगाई की अफवाहों से भी जोड़ दिया। हालांकि अभिनेत्री ने खुद किसी भी तरह का निजी खुलासा नहीं किया और पोस्ट को पूरी तरह फिल्म और उसकी टीम को समर्पित रखा।
टीम के लिए जताया आभार
रश्मिका ने अपने संदेश में गाने की सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया। उन्होंने डांसर्स से लेकर कॉस्ट्यूम, सेट, लाइटिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन डिपार्टमेंट तक सभी का नाम लेते हुए धन्यवाद कहा। उनका कहना था कि इस गाने की खूबसूरती के पीछे हर सदस्य की मेहनत है। इस तरह रश्मिका ने एक ग्लैमरस अपडेट को बेहद आत्मीय और भावनात्मक रंग दे दिया।
सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार
सगाई की चर्चाओं को लेकर इंटरनेट पर पहले से ही हलचल मची हुई थी। जैसे ही रश्मिका का यह पोस्ट आया, फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई। रिपोर्ट्स के अनुसार विजय देवरकोंडा की टीम ने सगाई की पुष्टि कर दी है। इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके नाम से जुड़े हैशटैग ट्रेंड करने लगे। फैंस ने एडिट्स, वीडियोज और शुभकामनाओं से इस कपल को भरपूर प्यार दिया।
रश्मिका की अगली फिल्म ‘थम्मा’ पर नज़र
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना जल्द ही आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। फिल्म थम्मा दिवाली के खास मौके पर 21 अक्टूबर 2025 को विश्वभर में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर और गाने ने पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रश्मिका का यह नया अवतार और विजय देवरकोंडा के साथ उनकी कथित सगाई की खबरें उनके करियर और लोकप्रियता को किस ऊंचाई तक ले जाती हैं।
