three images of katrina wearing off white suit.

summary : कटरीना कैफ के 5 एथनिक सलवार-कुर्ता लुक्स जो सादगी और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस देते हैं

कटरीना कैफ के सलवार-कुर्ता लुक्स में मिनिमल एम्ब्रॉयडरी, फ्लोई सिल्हूट और सॉफ्ट टोन का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। ये लुक्स आपको एलीगेंट दिखाने के साथ-साथ रूटीन वियर के लिए भी परफेक्ट इंस्पिरेशन देते हैं।

Katrina Kaif Salwar Suit Designs: जब एथनिक फैशन की बात आये तो, कटरीना कैफ का स्टाइल हमेशा सबसे अलग और ग्रेसफुल रहा है। उनके इस ड्रेस सेंस में उनका लुक बहुत ही डिसेंट और सबसे हटकर लगता है। फ्लोई कुर्तों से लेकर सिंपल सलवार-कमीज़ तक, उनका हर लुक सादगी और स्टाइल का बेहतरीन संगम माना जाता है। उनका एथनिक वॉर्डरोब इस बात का सबूत है कि बिना ज़्यादा ओवरड्रामा के भी आप बेहद एलीगेंट और सबसे अलग दिख सकते हैं।

आएये जानते हैं कटरीना कैफ के सलवार-कुर्ता वाले लुक्स को जिसको आप भी अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं –

गोल्डन कलर सूट

कटरीना कैफ का गोल्डन रंग का सूट उन की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाता है। इस सूट में मिनिमल एम्ब्रॉयडरी की गई जो कि दिखने में बहुत ही सुन्दर नजर आ रही थी। अगर आप भी ऐसा ही सूट कैरी करना चाहती हैं तो आप अपने इस सूट के साथ गोल्डन कलर का प्लाजो पेंट पहन सकते हैं और इसके साथ अगर आप पंजाबी जुतिया पहने तो आपका लुक बहुत ही प्यारा लगेगा और बात अगर हेयर स्टाइल की करें तो आप इसमें अपने बालों को खुला रख सकते हैं। इससे आपका लुक सिम्पल और ग्रेसफुल लगता है।

आइवरी का मैजिक

आइवरी और ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन देखते ही मन खुश हो जाता है साथ ही इन दोनों रंगों का मेल आपके लुक को बेहद खूबसूरत बनाता है। कैटरीना कैफ के इस वी-नेक वाले कुर्ते पर सिल्वर बॉर्डर और बांधनी प्रिंट वाले दुपट्टे ने उनके लुक को मानों सबसे अलग कर दिया हो। इसके साथ जूतियों ने कटरीना के देसी लुक को पूरा कर दिया। अगर आप भी ऐसा ही कुछ कैरी करने का सोच रहे हैं तो आपका लुक बहुत डिसेंट दिखने वाला है। इसके साथ आप सफ़ेद मोती वाले कान के टॉप्स कैरी कर सकते हैं। 

पिंक रंग का जादू

अगर आप गुलाबी रंग के सूट को कैरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेस्ट आप्शन हो सकता है। वी-नेक प्रिंटेड कुर्ता सेट ऑरेंज और मैजेंटा कलर में है। स्लीव्स पर स्लिट डिटेलिंग इसे मॉडर्न टच देती है। वाइब्रेंट होने के बावजूद यह लुक सॉफ्ट और सिंपल दिखता है। इस सूट को आप लंच पार्टी, पूजा या किसी डे टाइम फंक्शन में पहन सकती हैं। यह आपके लुक को जितना डिसेंट सिंपल रखता है उतना ही आपको यह कैरी करने में कंफर्टेबल है।

धुप में खिलता सूरजमुखी

कटरीना का यह येलो ब्लॉक-प्रिंटेड कुर्ता देसी ग्रेस की एक मिसाल है। हैंड एम्ब्रॉयडरी और पलाज़ो के हेम पर की गई स्कैलपिंग ने इसे और भी एलिगेंट बना दिया है। अगर आप भी पीले रंग में कुछ पहनने का सोच रहे हैं तो आपको इस सूट को ट्राई करना चाहिए। बंधे बालों में यह सूट आपके लुक को बहुत ही अलग बनाये रखता है साथ ही इसको ट्रैवल टाइम में पहन सकते हैं।

पेस्टल पावर

यह पेस्टल अनारकली लुक एवरग्रीन ट्रेंड में रहता है। सॉफ्ट टोन और फ्लोई सिल्हूट इसे फेस्टिव इवेंट या फैमिली फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाते हैं। इसको आप खुले हुए बालों में और कानों में सिल्वर रंग के झुमके के साथ कैरी करें। इससे आपका लुक डिसेंट के साथ साथ यूनिक भी लगेगा।

तो ये हैं कटरीना के ये सलवार-कुर्ता लुक्स हमें यह सिखाते हैं कि एलीगेंस कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता — बस सही रंग, फिट और सादगी का चुनाव जरूरी है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...